Advertisment

Greater Noida पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा 25 हजार का ईनामी, गैंगस्टर एक्ट में चल रहा था वांछित

Greater Noida के जारचा थाना  पुलिस टीम की बीती देर रात तेल मिल के पास खेतो की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश से Encounter हो गया।

author-image
Sachin Ahlawat
Jarcha Police Station

ग्रेटर नोएडा, बाईबीएन संवाददाता। 

ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना पुलिस टीम की बीती देर रात तेल मिल के पास खेतो की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश ने अपने को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस टीम की और से की गई जवाबी फायरिंग में बाइक सवार बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को  उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें- Police Encounter: नोएडा पुलिस के निशाने पर स्नैचर, मुठभेड़ के बाद दो गिरफ्तार..एक को लगी गोली

पुलिस टीम पर की फायरिंग 

ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार के अनुसार, बीती देर रात ग्रेटर नोएडा की जारचा थाना पुलिस टीम तेल मिल के पास खेतो की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक बाइक पर संदिग्ध युवक को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस को देख मोटर साइकिल सवार भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने बाइक सवार का पीछा किया। इस दौरान अपने को घिरता देख बाइक सवार ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

यह भी पढ़ें- Greater Noida में हॉस्टल संचालक से दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाले चार आरोपी दबोचे, कार पर की थी फायरिंग

Advertisment

  25 हजार रुपये का ईनामी है आरोपी

जिसके बाद पुलिस टीम की और से की गई जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से बाइक सवार बदमाश घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचान सागर पुत्र ओमी निवासी ग्राम गेसुपुर थाना सिकन्दराबाद, बुलन्दशहर के रूप में हुयी। पकड़ा गया आरोपी थाना जारचा से गैंगस्टर एक्ट में वाछिंत था और इस पर 25000 हजार रुपये का इनाम था। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने  एक तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है। 

यह भी पढ़ें- Greater Noida में आठ साल के बच्चे की गड्ढे में डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

Advertisment
Advertisment