/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/greter-noida-migsun-society-2025-07-17-12-59-53.jpg)
Photograph: (IANS)
ग्रेटर नोएडा, आईएएनएस। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके में स्थित मिग्सन विन सोसाइटी से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल सोसायटी की गैलरी और लिफ्ट में शराब के नशे में धुत दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में अब तक चार लोगों को हिरासत में लिया है। बाकी लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस इस घटना में शामिल बाकी लोगों को तलाश कर रही है। यह मामला देर रात का है। डीसीपी (मध्य नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया- ग्रेटर नोएडा की मिगसन विन सोसाइटी की एक लिफ्ट के अंदर दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक वायरल वीडियो ऑनलाइन सामने आया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
Greater Noida, Uttar Pradesh: A fight broke out between two groups inside a lift in Greater Noida’s Migsun Wynn Society. Police have arrested four accused. A viral video surfaced online, and search is on for the remaining suspects. DCP (Central Noida) Shakti Mohan Awasthi… pic.twitter.com/RZ0ZCEF3ck
— IANS (@ians_india) July 17, 2025
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों के लोग शराब के नशे में धुत थे और मामूली कहासुनी के बाद आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से मारपीट की गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और चार लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। इस पूरे घटनाक्रम को लिफ्ट के बाहर खड़े कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्डिंग की गैलरी में और लिफ्ट में कई लोग मारपीट कर रहे हैं। उस समय वहां मौजूद गार्ड लोगों को रोकने की कोशिश कर रहे थे।
Greater Noida के सेक्टर ईटा 2 स्थित #MigsunWynn सोसायटी के एक टावर में लिफ्ट के अंदर दो पक्षो में जमकर मारपीट। देर रात युवकों ने फ्लोर पर मचाया उत्पात,गाली गलौच हुई, वीडियो हुआ वायरल। @Uppolice@noidapolicepic.twitter.com/kTaLsLgcmR
— Narendra Thakur (@Narendraprime50) July 16, 2025
सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ पूछताछ भी कर रही पुलिस
सूरजपुर थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है। सूरजपुर थाना पुलिस के मुताबिक इस मामले में अब तक चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर बाकी लोगों को भी तलाश कर रही है। नोएडा पुलिस के मुताबिक मामले की गंभीरता को देखते हुए सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस सोसाइटी में रहने वाले लोगों को सुरक्षा कर्मियों से भी पूछताछ कर रही है ताकि झगड़े की असली वजह और इसमें शामिल सभी लोगों की पहचान की जा सके।
Greater Noida News | Greater Noida Updates