Advertisment

Greater Noida News: सोसाइटी में दो गुटों में मारपीट, चार हिरासत में

ग्रेटर नोएडा की मिग्सन विन सोसाइटी में देर रात दो पक्षों में मारपीट, पुलिस ने चार को हिरासत में लिया। सीसीटीवी फुटेज और गवाहों से जांच जारी।

author-image
Dhiraj Dhillon
Greter Noida migsun society

Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा, आईएएनएस। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके में स्थित मिग्सन विन सोसाइटी से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल सोसायटी की गैलरी और लिफ्ट में शराब के नशे में धुत दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में अब तक चार लोगों को हिरासत में लिया है। बाकी लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस इस घटना में शामिल बाकी लोगों को तलाश कर रही है। यह मामला देर रात का है।  डीसीपी (मध्य नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया- ग्रेटर नोएडा की मिगसन विन सोसाइटी की एक लिफ्ट के अंदर दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक वायरल वीडियो ऑनलाइन सामने आया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

Advertisment

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों के लोग शराब के नशे में धुत थे और मामूली कहासुनी के बाद आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से मारपीट की गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और चार लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई।  इस पूरे घटनाक्रम को लिफ्ट के बाहर खड़े कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्डिंग की गैलरी में और लिफ्ट में कई लोग मारपीट कर रहे हैं। उस समय वहां मौजूद गार्ड लोगों को रोकने की कोशिश कर रहे थे। 

Advertisment

सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ पूछताछ भी कर रह‌ी पुलिस

सूरजपुर थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है। सूरजपुर थाना पुलिस के मुताबिक इस मामले में अब तक चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर बाकी लोगों को भी तलाश कर रही है। नोएडा पुलिस के मुताबिक मामले की गंभीरता को देखते हुए सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस सोसाइटी में रहने वाले लोगों को सुरक्षा कर्मियों से भी पूछताछ कर रही है ताकि झगड़े की असली वजह और इसमें शामिल सभी लोगों की पहचान की जा सके।

Advertisment

Greater Noida News | Greater Noida Updates

greater noida Greater Noida News Greater Noida Updates
Advertisment
Advertisment