/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/IXLPuyUTDoRXatZGJulE.jpg)
ग्रेटर नोएड, वाईबीएन नेटवर्क।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर में साफ सफाई और निरीक्षण में लापरवाही बरतने के मामले में कड़ी कार्रवाई की है। प्राधिकरण ने दो सेनेटरी इंस्पेक्टर और दो सुपरवाइजर की सेवाएं समाप्त कर दी है। मैनेजर हेल्थ को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। साथी ही एसीईओ ने निर्देशित किया है कि प्रतिदिन साइट पर उपस्थित रहकर साफ सफाई कराए और जियोटैग से फोटो के साथ सीनियर अधिकारियों को सफाई कार्य पूर्ण करने की आख्या प्रस्तुत करें।
यह भी पढ़ें- Greater Noida में किसानों की Mahapanchayat को लेकर पुलिस तैयार, जारी की Traffic Advisory
लगातार मिल रही थी शिकायतें
वहीं प्राधिकरण की ओर से इस आदेश का अनुपालन करने तक मार्च का वेतन भी रोका गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग में सेनेटरी इंस्पेक्टर संजीव विधूड़ी और मो सिबतेन ओर सैनेट्री सुपरवाइजर जितेंद्र और विपिन शर्मा कार्यरत थे। चारों आउटसोर्सिंग पर थे। इनके कार्य क्षेत्र में शिकायत मिल रही थी कि सूरजपुर चौक के पास निर्मित पब्लिक शौचालय का गंदा पानी खुले में बह रहा था। टॉयलेट का सीवर से कनेक्शन नहीं हुआ। चारों तरफ से पाइप टूटी पड़ी थी। सारा गंदा पानी गड्ढे में जा रहा था, जो सही पाई गई।
यह भी पढ़ें- Greater Noida में आज फिर गरजेंगे किसान, मांगो को लेकर 14 किसान संगठनों की Zero Point पर महापंचायत
एमनाबाद की नालियों में मिली काफी गंदगी
दूसरा एमनाबाद में साफ सफाई सही से नहीं पाई गई। नालियों में काफी गंदगी देखी गई। नालियों में पानी जमा है जिसकी निकासी नहीं हो रही थी। यह शिकायत भी निरीक्षण के दौरान सही पाई गई। एसीईओ ने बताया कि इंस्पेक्टर और सुपरवाइजर को बार-बार चेतावनी दी गई थी। लेकिन उनके काम में सुधार नहीं आया। अब साफ सफाई पर ध्यान नहीं देना और निरीक्षण में लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर और सुपरवाइजर चारों की सेवा समाप्त की गई है। आउटसोर्सिंग वाली एजेंसी से नए कार्मिकों की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें- Chhapraula Railway Overbridge : अब Greater Noida से यूपी के कई शहरों तक यात्रा होगी और भी आसान