/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/warm-in-food-2025-08-23-18-10-34.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।ग्रेटर नोएडा के एक निजी स्कूल की कैंटीन के खाने में कीड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। एक अभिभावक पीटीएम के दौरान कैंटीन में खाना खाने पहुंचे थे, जहां भटूरे में कीड़ा निकल आया। अभिभावक ने इस बात की शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन से की। वहीं, खाद्य विभाग ने इस बात की जानकारी होने से मना कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी। यह घटना शनिवार की बताई जा रही है।
कैंटीन की साफ-सफाई की हालत खराब
शनिवार को स्कूल में पैरेंट्स टीचर मीटिंग (PTM) आयोजित की गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावक शामिल हुए। पीटीएम के दौरान कुछ अभिभावक अपने बच्चों के साथ कैंटीन में खाना खाने चले गए। एक अभिभावक ने छोले भटूरे का ऑर्डर दिया, लेकिन जैसे ही खाना टेबल पर पहुंचा, उन्होंने देखा कि भटूरे के ऊपर एक मरा हुआ कीड़ा पड़ा था। अभिभावकों का कहना है कि कैंटीन की साफ-सफाई की हालत भी बेहद खराब थी। उन्होंने चिंता जताई कि रोजाना सैकड़ों बच्चे यहां खाना खाते हैं, ऐसे में गंदगी की स्थिति रही तो बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। इस पूरे मामले की जानकारी अभिभावकों ने सोशल मीडिया पर साझा की।
अफसरों ने कहा, कोई जानकारी नहीं
इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सहायक आयुक्त द्वितीय खाद्य, सर्वेश मिश्रा ने कहा कि अभी तक उनके पास इस संबंध में कोई भी औपचारिक या लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि अभिभावकों या स्कूल प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर सामने आई जानकारी को गंभीरता से लिया जा रहा है।
सर्वेश मिश्रा ने आगे कहा कि बच्चों की सेहत और सुरक्षा से जुड़ा मामला बेहद संवेदनशील है, इसलिए सिर्फ सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट के आधार पर भी जांच की जा सकती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही स्कूल कैंटीन का निरीक्षण किया जाएगा और अगर साफ-सफाई में लापरवाही पाई गई तो जरूरी कार्रवाई की जाएगी।