/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/cabinet-minister-rakesh-sachan-2025-08-23-11-50-05.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
ग्रेटर नोएडा, आईएएनएस। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस बार ट्रेड शो में नोएडा प्राधिकरण की खास भागीदारी रहने वाली है। जानकारी के मुताबिक नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा की इंडस्ट्रीज के लिए 1000 वर्ग मीटर क्षेत्र आरक्षित किया गया है, जहां 15 कारोबारियों के स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉल्स के जरिए नोएडा की औद्योगिक क्षमता, निर्यात योग्य उत्पाद और निवेश की संभावनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा।
फाइन हो चुकी है कारोबारियों की सूचीः एसीईओ
नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने बताया कि 15 कारोबारियों की सूची फाइनल हो चुकी है। ये सभी अपने-अपने उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करेंगे। इस दौरान खास जोर विदेशी खरीदारों से ऑर्डर हासिल करने पर रहेगा, जिससे नोएडा की इंडस्ट्रीज के निर्यात को बढ़ावा मिल सके। एसीईओ ने कहा कि नोएडा पहले से ही निर्यात के क्षेत्र में एक बड़ी पहचान बना चुका है और यहां से कई एक्सपोर्ट कंपनियां संचालित हो रही हैं। ऐसे में यह ट्रेड शो स्थानीय कारोबारियों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा।
नोएडा प्राधिकरण का भी होगा अपना स्टॉल
इस कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण का भी अपना एक स्टॉल लगाया जाएगा, जहां नोएडा के विकास की गाथा और निवेशकों के लिए दी जाने वाली सहूलियतों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण को भी ट्रेड शो में क्षेत्र आवंटित किया गया है। हाल ही में नोएडा प्राधिकरण में एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें शो की तैयारियों की समीक्षा की गई और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
केबिनेट मंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने भी तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि इस ट्रेड शो के जरिए उत्तर प्रदेश को वैश्विक मंच पर नई पहचान मिलेगी। खासतौर पर आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत बनाए जा रहे उत्पाद इस आयोजन में आकर्षण का केंद्र होंगे। आयोजकों के मुताबिक, इस बार ट्रेड शो में साढ़े चार लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। इसमें देशी-विदेशी वेंडर और निवेशक भी शामिल होंगे। कारोबारियों का मानना है कि यह अवसर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्पादों को प्रमोट करने और बड़े ऑर्डर हासिल करने का बेहतरीन मंच देगा।
Advertisment
YEIDA | Greater Noida Authority | Noida Authority | Greater Noida News | noida news
Advertisment