Advertisment

Noida News: नोएडा में 20 मेधावी छात्राओं को मिली जैन संगठन की छात्रवृत्ति, शिक्षा को मिली नई उड़ान!

शिक्षा को बढ़ावा देने और मेधावी छात्राओं के भविष्य को संवारने की दिशा में विश्व जैन संगठन नोएडा ने एक प्रेरणादायक कदम उठाया है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में एक भव्य छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में 20 होनहार छात्राओं को एएल जैन स्कॉलरशिप से नवाजा गया।

author-image
Vibhoo Mishra
जैन समाज
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क। 

शिक्षा को बढ़ावा देने और मेधावी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य को संवारने की दिशा में विश्व जैन संगठन नोएडा ने एक प्रेरणादायक कदम उठाया है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सेक्टर-51 में आयोजित एक भव्य छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में 20 होनहार छात्राओं को एएल जैन स्कॉलरशिप से नवाजा गया।

दीप प्रज्वलन से शुरू हुआ कार्यक्रम

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ जिसमें अपर पुलिस आयुक्त शाव्या गोयल, सहायक पुलिस आयुक्त ट्विंकल जैन, संगठन अध्यक्ष के. के. जैन, प्रिंसिपल दीपा भाटी, दिनेश जैन, प्रदीप जैन और अंशुल जैन शामिल हुए। इसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर माहौल को गरिमा से भर दिया।

अधिकार, आत्मनिर्भरता और अवसरों की बात

अपर आयुक्त शाव्या गोयल ने अपने संबोधन में शिक्षा को आत्मनिर्भरता की चाबी बताते हुए कहा कि इससे छात्राओं को बेहतर करियर, सम्मानजनक आय और समाज में भागीदारी के अवसर मिलते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षित बेटियाँ समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की क्षमता रखती हैं।

शिक्षकों को भी मिला सम्मान

कार्यक्रम में केवल छात्राएं ही नहीं, बल्कि प्रिंसिपल दीपा भाटी समेत 6 शिक्षकों को भी शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह पहल शिक्षक-छात्र दोनों के मनोबल को बढ़ावा देने वाली रही।

विश्व जैन संगठन का सामाजिक संकल्प

Advertisment

संगठन के अध्यक्ष के के जैन ने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान नहीं, बल्कि जीवन को बेहतर समझने और संवारने का माध्यम है। संगठन समय-समय पर छात्रवृत्ति, किताबें और अन्य शैक्षणिक संसाधनों के माध्यम से जरूरतमंद और मेधावी छात्रों की मदद करता आया है।

Noida noida city noida news
Advertisment
Advertisment