/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/07/BjCSTmZdbKToBtkEaGWa.jpg)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन संवाददाता।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मास्टर प्लान- 2041 को शासन से मंजूरी मिल गई है। शहर के विस्तार के तहत 33,715.22 हेक्टेयर में बसाए जाने वाले नए शहर ग्रेटर नोएडा फेज-टू में उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ परिवहन की सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मेट्रो, बोड़ाकी में प्रस्तावित मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब के साथ यमुना व ईस्टर्न पेरिफेरल सहित आसपास से होकर गुजर रहे अन्य एक्सप्रेसवे से जोड़ने का काम किया जाएगा।
Yamuna Authority क्षेत्र में 14 कंपनियों में उत्पादन हुआ शुरू, 3041 संस्थानों को आवंटित हुआ है भूखंड
ग्रेटर नोएडा फेस- टू में 144 गांव शामिल
ग्रेटर नोएडा फेस- टू में गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़ व गाजियाबाद के कुल 144 गांव शामिल हैं। फेज-वन में गांवों की संख्या 117 है। मास्टर प्लान-2041 में नए गांव जुड़ने से संख्या 257 हो गई। प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक मास्टर प्लान के तहत शहर को बसाने के लिए की गई परिकल्पना के मुताबिक परियोजनाओं को धरातल पर उतारने का काम शुरू कर दिया गया है। ग्रेटर नोएडा का क्षेत्रफल अब 22,255.01 हेक्टेयर से बढ़कर 55,970.23 हेक्टेयर हो गया है। इसके साथ ही यमुना एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे सहित आसपास से गुजरने वाले अन्य एक्सप्रेसवे से जोड़ने का काम किया जाएगा। सड़कों का जाल बिछाकर ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। परिवहन के लिए 7380.56 हेक्टेयर जमीन आरक्षित की गई है,जो कुल क्षेत्रफल का 13.2 फीसदी है।
किसानों की बड़ी जीत, 23 किसानों को मिला अतिरिक्त मुआवजा, प्रशासन ने दिया 10.35 करोड़ का चेक
शीघ्र अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी
नए औद्योगिक सेक्टर विकसित करने के लिए अधिसूचित क्षेत्र के गांवों में सबसे पहले उद्योगों के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, क्योंकि औद्योगिक भूखंडों की मांग सबसे अधिक है। इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। उद्योग के लिए 14,192 हेक्टेयर जमीन आरक्षित की गई है,जो कुल क्षेत्रफल का 25.4 फीसदी है। परिवहन की सुविधाएं बढ़ाने के लिए दादरी क्षेत्र में प्रस्तावित मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब (एमएमटीएच), मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब (एमएमएलएच), बोड़ाकी तक मेट्रो का विस्तार, 130 मीटर चौड़ी सड़क को नोएडा एयरपोर्ट से जोड़ने, परीचौक से लेकर हापुड़ तक 105 चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा। अभी यह सड़क ग्रेटर नोएडा के जुनपत गांव तक बनी है। बोड़ाकी के पास रेलवे ओवरब्रिज का काम चल रहा है।
मास्टर प्लान-2041 में किसके लिए कितनी जमीन आरक्षित
श्रेणी क्षेत्रफल (हेक्टेयर में) फीसदी
उद्योग 14192 25.4
आवासीय 9736.74 17.40
परिवहन 7380.56 13.2
व्यावसायिक 2773 4.8
मिश्रित उपयोग 776.971 1.4
मिश्रित उपयोग उद्योग 746.68 1.3
हरित क्षेत्र 7908.60 15.8
वन 1073.96 2
शिक्षण संस्थान 5812.97 10.4
शैक्षिक हरित 1422.2 2.5
-------------------------------------------------------------------------------
ग्रेटर नोएडा फेज-टू में आने वाले प्रमुख गांव
अब्दुल्ला मोदी, अच्छेजा, अहमदपुर अगवाना, अजायबपुर, आमका, नई बस्ती, फूलपुर, आनंदपुर, खंदेड़ा, जारचा, खटाना, रानौली, खटाना, शाहपुर, गेसूपुर, भराना, बिसहाड़ा, प्यावली और ऊंचा अमीपुर सहित 144 गांव शामिल हैं।
किसानों की बड़ी जीत, 23 किसानों को मिला अतिरिक्त मुआवजा, प्रशासन ने दिया 10.35 करोड़ का चेक
"मास्टर प्लान 2041 ग्रेटर नोएडा फेज-2 के साथ ग्रेटर नोएडा के विकास को नई गति देगा। उद्योग व परिवहन पर जोर दिया जाएगा। मास्टर प्लान को मंजूरी मिलने के बाद अब आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। किसानों से जमीन लेने के साथ विकास का खाका तैयार किया जाएगा।" एनजी कुमार, सीईओ, ग्रेनो प्राधिकरण