/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/MLbaoIbnYjL23PCpDyFM.jpg)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टोलरेंन्स नीति के आगे खनन माफिया में थोड़ा भी भय नहीं दिख रहा है और अपना कारोबार धड़ल्ले से चला रहे हैं। दरअसल दनकौर क्षेत्र में स्थित सेक्टर-17 में सोमवार की रात खनन माफिया ने यमुना प्राधिकरण की टीम पर हमला कर दिया। टीम सूचना पर खनन रोकने मौके पर पहुंची थी।
माफिया ने उन पर गोलियां भी चलाई
आरोप है कि माफिया द्वारा उन पर गोलियां भी चलाई गईं। गोलियां चलने के बाद अधिकारी घटनास्थल से दूर चले गये। इस दौरान जेसीबी से उनकी सरकारी गाड़ी को पलट दिया गया। जान बचाकर अधिकारी दनकौर कोतवाली पहुंचे और पुलिस से मामले की शिकायत की गई। पुलिस का कहना है कि उन्हें लिखित शिकायत प्राप्त नही हुई है। यमुना प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक (परियोजना) संजय कुमार श्रीवास्तव ने शिकायत में बताया कि उनकी टीम को दनकौर क्षेत्र में खनन होने की सूचना प्राप्त हुई थी।
माफिया बड़े स्तर पर खनन कर रहे थे
जानकारी मिलने पर यमुना विकास प्राधिकरण में तैनात सुपरवाइजर प्रमोद कुमार, गनमैन हरेंद्र सिंह एवं उदयवीर सिंह और सुरक्षाकर्मी विनोद कुमार यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 17 में मौके पर पहुंचे। जहां माफिया बड़े स्तर पर खनन कर रहे थे। इस दौरान एक जेसीबी और चार डंपर मौके पर थे। आरोप है कि अधिकारियों ने जब खनन का विरोध किया गया तो वहां उपस्थित माफियाओं ने टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
अफसरों की गाड़ी को पलट दिया
शिकायतकर्ता का कहना है कि यदि गोलियां चलने के दौरान वह जमीन पर नही लेटते तो उनकी जान जा सकती थी। इसके बाद सभी पीड़ित मौके से भागते हुए अपनी सरकारी गाड़ी की तरफ दौड़े। आरोप है कि आरोपियों ने जेसीबी की सहायता से उनकी गाड़ी को पलट दिया गया। बाद में सभी लोग दनकौर कोतवाली पहुंचे और एक आरोपी को नामजद करते हुए करीब 10 लोगों के विरुद्ध शिकायत की गई। दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा कोई लिखित शिकायत नही की गई है। शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।