/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/30/transport-hub-in-noida-2025-09-30-18-43-58.jpg)
सांकेतिक तस्वीर।
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के बोड़ाकी गांव के पास प्रस्तावित मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (एमएमटीएच) परियोजना को गति देने का प्रयास तेज कर दिया गया है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए जिलाधिकारी मेधा रूपम ने मंगलवार को परियोजना से प्रभावित बोड़ाकी समेत अन्य गांवों के किसानों के साथ महत्वपूर्ण वार्ता की।
पुनर्वासन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई
किसान प्रतिनिधियों के मुताबिक इस दौरान पुनर्वासन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई,जो सफल रही। बोड़ाकी गांव के रहने वाले बलराज भाटी एडवोकेट ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया है कि परियोजना से प्रभावित बोड़ाकी समेत अन्य गांवों का जल्द ही सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन (एसआईए) कराया जाएगा। साथ ही प्रशासक की नियुक्ति कर जल्द ही पुनर्वासन एवं पूर्णव्यवस्थापन कमेटी बनाकर शिफ्टिंग पॉलिसी (स्थानांतरण नीति) बनाई जाएगी। शिफ्टिंग के लिए जमीन चिन्हित कर उसको विकसित किया जाएगा। प्रभावित किसानों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
हर 15 दिन में वार्ता की जाएगी
जिलाधिकारी ने किसानों को अवगत कराया कि उक्त परियोजना से प्रभावित किसानों की समस्या के समाधान के लिए हर 15 दिन में बोड़ाकी व अन्य गांवो के किसानों द्वारा नियुक्त उनके प्रतिनिधियों से वार्ता की जाएगी। प्रत्येक सप्ताह प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक होगी। साथ ही जिलाधिकारी ने किसानों की इस बात पर सहमति दी कि बोड़ाकी के किसानों को गांव के पास ही बसाया जाएगा, जिससे की किसानों को एमएमटीएच परियोजना की समस्त सुविधाओं का लाभ मिल सके। बलराज भाटी एडवोकेट ने बतायाा कि जिलाधिकारी द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया की जब तक किसानों को शिफ्टिंग की जमीन पर कब्जा नहीं दिया जाएगा, तब तक किसी को उनके घर से बेघर नहीं किया जाएगा।
बोड़ाकी गांव के पास 358 एकड़ में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनेगा
बता दें कि दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (डीएमआईसी) के तहत बोड़ाकी गांव के पास 358 एकड़ में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब विकसित किया जाना प्रस्तावित है। यहां एक ही परिसर में ट्रेन, मेट्रो और बस की सुविधा मिलेगी। बोड़ाकी रेलवे स्टेशन का विस्तार कर इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा। योजना के मुताबिक ग्रेटर नोएडा बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के 13 प्लेटफॉर्म से वंदेभारत सहित 70 ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।
वार्ता में बलराज भाटी एडवोकेट, उदयवीर प्रधान, मनोज भाटी एडवोकेट,राजवीर फौजी, मनोज भाटी, राजीव एडवोकेट, अमित भाटी एडवोकेट, राहुल एडवोकेट, अरुण एडवोकेट, नित्ते भाटी, सूबे सिंह भाटी, सतवीर भाटी, रविंद्र एडवोकेट आदि मौजूद रहे। greater noida | Noida | Greater Noida News | noida city | noida news