Advertisment

Nikki murder case: भाभी मीनाक्षी के बयान से मामला हुआ और पेचीदा, बोली- मुझे दहेज के लिए प्रताड़‍ित किया गया

ग्रेटर नोएडा में निक्की हत्याकांड में नया मोड़ तब आया जब मृतका के भाई रोहित की पत्नी और निक्की की भाभी मीनाक्षी भाटी ने अपना बयान दिया। मीनाक्षी ने निक्की के परिवार पर दहेज प्रताड़ना, पारिवारिक कलह और पंचायतों से जुड़े गंभीर आरोप लगाए।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage - 2025-08-27T123644.977
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
ग्रेटर नोएडा, आईएएनएस:निक्की हत्याकांड मामले में अब मृतका के भाई रोहित की पत्नी और निक्की की भाभी मीनाक्षी भाटी का बयान सामने आया है, जिसने कई अहम खुलासे किए हैं। मीनाक्षी जो निक्की के भाई रोहित की पत्नी हैं, ने निक्की के परिवार पर दहेज, पारिवारिक कलह और पंचायतों से जुड़े कई गंभीर आरोप लगाए। मीनाक्षी ने कहा कि घटना के वक्त आरोपी विपिन घर के नीचे था और वीडियो में वह दिखाई भी नहीं दे रहा है। वीडियो में निक्की की बहन कंचन उसे बचाने की कोशिश करती नजर आई।

मीनाक्षी ने कहा मुझे दहेज के लिए प्रताड़‍ित किया गया 

मीनाक्षी के अनुसार वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि निक्की ने खुद आग लगाई विपिन का इसमें हाथ नहीं था। उन्होंने बताया कि विपिन ने निक्की के नाम का टैटू भी बनवा रखा था जिससे पता चलता है कि वह उसे बहुत चाहता था। मीनाक्षी ने हालांकि अपने निजी अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें खुद दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। उन्होंने कहा कि मुझे दहेज के लिए छोड़ा गया, कई बार 5-5 लाख रुपए लिए गए यहां तक कि स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग भी की गई। उनके मुताबिक पंचायत में 35 लाख रुपये वापसी का फैसला हुआ था और विपिन के पिता सतवीर ने भी इसे मान लिया था। शादी के बाद से ही उनके साथ मारपीट होती रही और कभी ससुराल में उन्हें फोन इस्तेमाल तक नहीं करने दिया गया। मीनाक्षी के मुताबिक उसके ससुराल वाले कहते थे फोन परिवार का नाश कर देता है।

पति पर लगाए अवैध संबंधों के आरोप 

निक्की की भाभी मीनाक्षी ने यह भी आरोप लगाया कि उनके पति रोहित महीनों घर नहीं आते थे और उनका किसी अन्य महिला से संबंध हो सकता है। मीनाक्षी की मां ने भी आरोप लगाए कि शादी के एक महीने बाद से ही मारपीट शुरू हो गई थी। दहेज में कार, 21 तोले सोना और घर का सामान देने के बावजूद उनका शोषण जारी रहा। मीनाक्षी ने साफ कहा कि विपिन उसके माता-पिता और परिवार के लोग सही हैं, लेकिन रूपबास परिवार पूरी तरह गलत है।

कंचन ससुराल में खुशहाल जीवन जी रही थी 

उन्होंने यह भी बताया कि निक्की और कंचन अपनी ससुराल में खुशहाल जीवन जी रही थीं और उनके रहन-सहन से कभी नहीं लगा कि वे परेशान थीं। इस पूरे बयान ने निक्की हत्याकांड में एक नया मोड़ ला दिया है, जहां एक ओर निक्की की मौत को दहेज हत्या बताया जा रहा है, वहीं परिवार के भीतर से उठी आवाज ने जांच को और जटिल बना दिया है। Greater Noida Nikki murder case | Noida police 
Noida police Greater Noida Nikki murder case
Advertisment
Advertisment