Advertisment

भूखंड दिलाने के नाम पर नौ लाख रुपए हड़पे, मुकदमा दर्ज

इटावा निवासी की पत्नी के नाम फर्जी दस्तावेज पर भूखंड की रजिस्ट्री कर दी। फर्जीवाड़े का पता चलने पर पैसे लौटाने की मांग की और दूसरी जगह जमीन दिलाने का वादा कर दिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी दी।

author-image
Narendra Aniket
Crime

नोएडा, वाईबीएन डेस्‍क। दादरी स्थित एक कॉलोनी में 100 गज का भूखंड दिलाने के नाम पर 11 वर्ष पहले इटावा निवासी एक व्यक्ति से नौ लाख रुपये ले लिए। आरोपियों ने इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी न तो भूखंड दिया और न ही रुपये लौटाए। पीड़ित ने सेक्टर-63 थाने में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

नौ लाख रुपये लेकर 100 गज भूखंड की रजिस्‍ट्री कर दी

जिला इटावा के गांव नगला छोटे मल्होसी निवासी सर्वेश सिंह ने पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2013 में सेक्टर-63 के ए ब्लॉक स्थित मां बैलून एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संपर्क में आए। उनकी मुलाकात दिल्ली निवासी ललित उपाध्याय, श्याम चरण मिश्रा और राकेश कुमार से हुई। तीनों आरोपियों ने दादरी के गांव अलावर्दीपुर स्थित अक्षरधाम कॉलोनी में नौ लाख रुपये में 100 गज का भूखंड दिलाने का वादा किया था। शिकायतकर्ता का कहना है कि उनकी पत्नी नंदिनी के नाम 31 मार्च 2014 को श्याम चरण मिश्रा ने 100 गज के भूखंड की रजिस्ट्री कर दी। उन्होंने कुछ भुगतान चेक से और कुछ नकद में किया था। 

फर्जीवाड़े की जानकारी के बाद पैसे मांगने पर मिला चेक बाउंस हो गया

पीड़िता आरोप है कि उन्हें कुछ दिन बाद फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। तीनों लोगों ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर रजिस्ट्री की थी। इसके बाद से आरोपियों से लगातार रुपये वापस करने की मांग की जा रही है। पुलिस में शिकायत करने पर आरोपियों ने वर्ष 2015 में नौ लाख रुपये की एवज में चेक दिए। वह चेक बैंक में लगाए तो खाते में रकम न होने के चलते बाउंस हो गए। 

दूसरी जगह भूखंड का वादा किया, फिर जान से मारने की धमकी दी

इसके बाद से आरोपी लगातार किसी अन्य जगह पर भूखंड दिलाने का झांसा देते रहे। जनवरी 2023 में एक एग्रीमेंट किया, जिसमें कहा कि वह 22 फरवरी तक भूखंड दे देंगे। इसके बाद आरोपी रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
Advertisment