Advertisment

राज्य मंत्री वाईपी सिंह ने कहा, प्रोजेक्ट निर्माण में गुणवत्ता से समझौता नहीं

दर्जा प्राप्‍त राज्‍यमंत्री ने यूपीसिडको द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिए। उन्‍होंने गुणवत्‍ता से समझौता नहीं करने और लापरवाही नहीं बतरने को कहा।

author-image
Narendra Aniket
State Minister YP Singh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन डेस्‍क।यूपीसिडको के अध्यक्ष व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्‍त वाईपी सिंह शनिवार को नोएडा पहुंचे। शक्ति सदन गेस्ट हाउस सेक्टर 38 में उनकी एक अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई। उत्तर प्रदेश स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (यूपीसिडको) जेवर के देयोरार में समाज कल्याण विभाग के जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय और स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के उप निबंधन कार्यालय का निर्माण करवा रहा है। बैठक में दोनों परियोजनाओं की समीक्षा की गई।
 बैठक में यूपीसिडको, समाज कल्याण विभाग , स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। यूपीसिडको के अधिकारियों द्वारा दोनों निर्माण परियोजनाओं की वर्तमान प्रगति की बिंदुवार जानकारी दी गई। समीक्षा के बाद वाईपी सिंह ने स्पष्ट कहा कि दोनों परियोजनाएं जनपद की प्रमुख और जनहित से जुड़ी हुई हैं। इनके समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन से क्षेत्रवासियों को व्यापक लाभ होगा।  

समय पर पूरा होगा काम, निर्माण में गुणवत्ता से समझौता नहीं हो

उन्होंने कहा कि कार्य को समय से पूरा किया जाएगा। इसके निर्माण में  गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। यदि किसी प्रकार की बजट संबंधी बाधा आती है , तो संबंधित विभाग शासन को तत्काल सूचना उपलब्ध कराए। उन्होंने बजट की समस्या होने पर शासन स्तर से शीघ्र समाधान किए जाने का आश्वासन दिया। 

लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी

सिहं ने निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की बात कही। सभी अधिकारी परियोजनाओं की गंभीरता को समझते हुए, मानकों के अनुरूप कार्यों को पूरा करें। इसके साथ ही, समाज कल्याण विभाग और स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग की परियोजना की सतत निगरानी करने के निर्देश दिए। 

शीघ्र कराया जाएगा छात्रावास का निर्माण

उन्होंने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, दनकौर, दादरी एवं जेवर में छात्रावास का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।  इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को निजी विद्यालयों के समकक्ष सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में समानता सुनिश्चित की जा सके।

Advertisment
Advertisment