Advertisment

Noida Accident: BMW ने स्‍कूटी सवार को मारी टक्‍कर, 5 वर्षीय बच्ची की मौके पर मौत

नोएडा सेक्टर-20 में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे 5 वर्षीय बच्ची की मौके पर मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वे अस्पताल जा रहे थे। पुलिस ने कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है

author-image
Suraj Kumar
noida car accident
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा,आईएएनएस।नोएडा सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच वर्षीय मासूम बच्ची की जान चली गई और स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी।  हादसे की खबर मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 

बच्‍ची ने मौके पर ही दम तोड़ा 

जानकारी के मुताबिक, स्कूटी सवार गुल मोहम्मद अपनी 5 वर्षीय बेटी को चाइल्ड पीजीआई अस्पताल दिखाने जा रहे थे। उनके साथ एक अन्य युवक राजा भी मौजूद था। जैसे ही उनकी स्कूटी सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में पहुंची, तेज रफ्तार से आ रही बीएमडब्ल्यू कार ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार तीनों लोग सड़क पर दूर जाकर गिरे। इस हादसे में गुल मोहम्मद की बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि गुल मोहम्मद और राजा को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कार चालक को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीएमडब्ल्यू कार में सवार दो युवक अभिषेक और यश को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले, नोएडा के सेक्टर-53 इलाके में 3 जून को एक बेलगाम थार ने एक युवक को टक्कर मार दी थी। जानकारी के अनुसार, कुछ युवकों के बीच पहले कहासुनी और मारपीट हुई, जिसके बाद हमलावर ने थार को तेजी से युवक की ओर दौड़ाया और उसे जोरदार टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक सड़क से उछलकर नाली में जा गिरा था। घटना में शामिल आरोपियों की

Advertisment
Advertisment