Advertisment

Noida accident नोएडा में बड़ा हादसा, सीवर टैंक की सफाई के दौरान दो सफाईकर्मियों की मौत

नोएडा अथॉरिटी की ओर से शनिवार को सीवर टैंक की सफाई के लिए दो प्राइवेट सफाईकर्मियों को बुलाया गया था। जैसे ही दोनों सफाईकर्मी टैंक की सफाई के लिए अंदर उतरे, जहरीली गैस की वजह से बेहोश हो गए

author-image
Mukesh Pandit
sewer tank cleaning deaths
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, आईएएनएस। उत्तर प्रदेश के नोएडा में दुखद हादसा हुआ, जिसमें सीवर टैंक की सफाई कर रहे दो प्राइवेट सफाईकर्मियों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा थाना सेक्टर-113 एरिया में स्थित एक सीवेज पंपिंग स्टेशन पर हुआ।  

नोएडा अथारिटी ने बुलाया था सफाई के लिए

जानकारी के अनुसार, नोएडा अथॉरिटी की ओर से शनिवार को सीवर टैंक की सफाई के लिए दो प्राइवेट सफाईकर्मियों को बुलाया गया था। जैसे ही दोनों सफाईकर्मी टैंक की सफाई के लिए अंदर उतरे, जहरीली गैस की वजह से बेहोश हो गए और उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन तब तक दोनों की जान जा चुकी थी।

मृतकों की पहचान खुशहाल (24) पुत्र अमर सिंह और विकास (26) पुत्र रामप्रसाद के रूप में हुई है। दोनों मूलरूप से ग्राम महुआखेड़ा, अलीगढ़ के रहने वाले थे और वर्तमान में ग्राम बरौला, थाना सेक्टर-49, नोएडा में रह रहे थे।

सीवेज पंपिंग स्टेशन पर हुआ हादसा

डीसीपी नोएडा ने बताया कि यह हादसा नोएडा सेक्टर-115 में बने सीवेज पंपिंग स्टेशन पर हुआ है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को टैंक से बाहर निकाला गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मृतकों के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisment

आरोप है कि सफाई कार्य के दौरान सेफ्टी उपकरण नहीं दिए गए और पूरी प्रक्रिया में लापरवाही बरती गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ। हादसे के बाद से स्थानीय लोगों और मृतकों के परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। Noida | greater noida | Noida Authority | noida news | noida crime not present in content



Noida greater noida noida news Noida Authority noida crime
Advertisment
Advertisment