/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/X3A7ttTmRXXsQMb77lAp.jpg)
सांकेतिक तस्वीर।
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन संवाददाता।
नोएडा एयरपोर्ट के इस साल चालू होने की उम्मीद है। इससे पहले सीआईएसएफ के जवानों की तैनाती कर दी जाएगी। उड़ान सेवा शुरू होने के पहले चरण में सीआईएसएफ के कुल 1,047 जवानों को तैनात किया जाएगा। इनमें से 447 जवानों के साथ उनका परिवार भी रहेगा। ऐसे में उन्हें आवास की आवश्यकता होगी, जबकि शेष को एयरपोर्ट परिसर में यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (यापल) द्वारा निर्मित बैचलर क्वार्टर में ठहराया जाएगा।
सेक्टर ओमीक्रॉन-1ए में बहुमंजिला आवास मिलेंगे
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक सीआईएसएफ के जवानों के लिए स्थायी आवासों के निर्माण तक आवास की कमी को पूरा करने के लिए सेक्टर ओमीक्रॉन-1ए में बहुमंजिला आवास योजना निर्मित फ्लैटों में से करीब 200 फ्लैट चिन्हित कर लिए गए हैं। इनमें ए और ई ब्लॉक में 58.18 वर्गमीटर के एलआईजी फ्लैट और 83.38 वर्गमीटर के एमआईजी फ्लैट शामिल हैं।
119 एलआईजी फ्लैट और 74 एमआईजी फ्लैट खाली
प्राधिकरण के आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में 119 एलआईजी फ्लैट और 74 एमआईजी फ्लैट खाली हैं। पुलिस, न्यायपालिका, जिला प्रशासन और औद्योगिक विकास विभाग सहित सरकारी विभागों को खाली फ्लैटों को आवंटित करने का प्रस्ताव प्राधिकरण ने बोर्ड बैठक में रखा था। वहीं यमुना प्राधिकरण ने सीआईएसएफ कर्मियों के लिए स्थायी आवास के निर्माण के लिए यीडा सिटी के सेक्टर- 22ए में 13.5 एकड़ भूमि चिन्हित की है। इनके निर्माण में समय लगेगा। प्राधिकरण एक अनुरोध प्रस्ताव (आरएफपी) जारी करने और एक निजी विकासकर्ता के माध्यम से फ्लैटों का निर्माण कराने की योजना बना रहा है।