/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/noida-citizen-foram-2025-08-05-12-11-34.jpg)
नोएडा, वाईबीएन संवाददाता।सेक्टर-121 होम्स 121 लाउंज में आयोजित जन-संवाद कार्यक्रम में सामाजिक संस्था 'नोएडा सिटीजन फोरम' ने व्यापक जनहित एवं पर्यावरण हित में नोएडा विधायक पंकज सिंह के सामने सेक्टर 123 के लैंडयूज में परिवर्तन करने की मांग रखी। लोगों ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के अफसरों की लापरवाही के कारण इस क्षेत्र के लोग वर्षों से अत्यधिक तनावग्रस्त जीवन व्यतीत कर रहे हैं, लेकिन कूड़ा निस्तारण को लेकर उनकी समस्याओं का ठोस और नियोजित समाधान नहीं हो रहा है।
सीएम के आदेशों की अवहेलना
विधायक पंकज सिंह को अवगत कराया गया कि प्राधिकरण के अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ केआदेशों की भी अवहेलना कर रहे हैं। जिसमें कहा गया था कि कूड़ा निस्तारण से संबंधित कोई भी प्लांट आबादी से 2 किलोमीटर दूर ही होना चाहिए। फोरम के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण के अफसरों को जन-स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की भी कोई चिंता नहीं है वे बस कूड़ा निस्तारण की योजनाओं को अलग-अलग नाम देकर क्षेत्र में शहर भर का कूड़ा डंपकर गाजीपुर जैसा हाल कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ना चाहते हैं।
विधायक ने दिया समस्या के समाधान का आश्वासन
शहर भर में अलग-अलग स्थानों पर कूड़े में आए दिन आग लगती रहती है, जिसका आज तक कोई ठोस हल नहीं निकल सका है। इससे क्षेत्रीय नागरिकों में सदैव रोष एवं चिंता भी बनी रहती है। विधायक पंकज सिंह ने NCF की मांग को ध्यान से सुना एवं इसको अगले चरण तक ले जाने का पूर्ण आश्वासन दिया साथ ही कार्यक्रम में मौजूद नौएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को मुख्यमंत्री के आदेश की पालन एवं सेक्टर 123 के आस-पास कूड़ा निस्तारण की किसी भी परियोजना की प्रस्तावना को भविष्य में अमल में न लाने के भी दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर नौएडा सिटीजन फोरम की सचिव गरिमा त्रिपाठी, रश्मि द्विवेदी, होम्स 121 सोसायटी के अध्यक्ष चक्रधर मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष दिनेश सिंह व भारी संख्या में यहां के निवासियों के अलावा आस-पास के गांवो और सोसाइटियों के नागरिक भी उपस्थित थे। नोएडा सिटीजन फोरम को पूर्ण विश्वास है कि विधायक पंकज सिंह क्षेत्रीय लोगों की भावनाओं, जन स्वास्थ्य एवं नोएडा के पर्यावरण के हित को ध्यान में रखकर ही कार्य करेंगे। greater noida | CM nitish Noida | greater noida industry | Greater Noida News | Ground Report Noida | noida city