Advertisment

Noida में ₹3.26 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा, NCR से विदेश तक फैला था नेटवर्क

नोएडा साइबर क्राइम पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 3.26 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले तीन जालसाजों को लखनऊ और उन्नाव से गिरफ्तार किया। आरोपी एनसीआर से लेकर विदेशों तक फैले साइबर नेटवर्क से जुड़े थे।

author-image
Dhiraj Dhillon
Cyber Crime in Noida Simbolic Image

Photograph: (Google)

नोएडा, वाईबीएन डेस्क। साइबर क्राइम पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 3.26 करोड़ रुपये की हाई-प्रोफाइल साइबर ठगी का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को लखनऊ और उन्नाव से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सन्नी कुमार, दुर्गेश कुमार और विकास कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, ये आरोपी अपने बैंक खातों को कमीशन पर साइबर गिरोह को उपलब्ध कराते थे, जिसके जरिए ठगी की रकम को विभिन्न खातों में ट्रांसफर किया जाता था। गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी डिजिटल फॉरेंसिक जांच जारी है।

शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी

पीड़ित नोएडा सेक्टर-27 निवासी है, जिसे साइबर ठगों ने रेट फाइन इन्वेस्टमेंट लिमिटेड कंपनी का प्रतिनिधि बनकर संपर्क किया। ठगों ने शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया और धीरे-धीरे 3.26 करोड़ रुपये हड़प लिए। पीड़ित की शिकायत पर 12 जून को साइबर थाने में मामला दर्ज हुआ। जांच के दौरान पुलिस ने संदिग्ध बैंक खातों को फ्रीज कराया और पैसों की ट्रैकिंग करते हुए गिरोह के सरगनाओं तक पहुंच बनाई।

लखनऊ और उन्नाव से गिरफ्तार तीन आरोपी

पुलिस ने खुलासा किया कि सन्नी कुमार के खाते में 23 लाख रुपये ठगी के पहुंचे, जिन्हें उसने निकालकर दिल्ली निवासी विकास को सौंपा। इसके बदले सन्नी को एक लाख रुपये कमीशन मिला। पूछताछ में पता चला कि आरोपी सिर्फ 10वीं तक पढ़े हुए हैं, लेकिन बड़ी रकम की ठगी में शामिल थे। पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह दिल्ली स्थित एक बड़े साइबर नेटवर्क से जुड़ा हुआ था, जो एनसीआर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक सक्रिय है। आरोपी अपने बैंक खातों को कमीशन पर गिरोह को देते थे, जिनके जरिए ठगी की भारी-भरकम रकम ट्रांसफर की जाती थी। एडीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि इस मामले में और भी आरोपियों की तलाश की जा रही है। साइबर पुलिस ठगी के पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने में जुटी है।

noida news | cyber fraud | cyber crime | Noida Police Action

noida news cyber fraud cyber crime Noida Police Action
Advertisment
Advertisment