Advertisment

Noida: स्पेक्ट्रम मॉल की पार्किंग में कार पर गिरा फायर हाईड्रेंट पाइप, चकनाचूर हुई कार

नोएडा के सेक्टर-75 स्थित स्पेक्ट्रम मॉल की बेसमेंट पार्किंग में मंगलवार को एक कार पर अचानक फायर हाईड्रेंट की भारी पाइप गिर पड़ी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। 

author-image
Pratiksha Parashar
noida spectrum mall incident
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, आईएएनएस।नोएडा के सेक्टर-75 स्थित स्पेक्ट्रम मॉल की बेसमेंट पार्किंग में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मॉल के बेसमेंट में खड़ी एक कार पर अचानक फायर हाईड्रेंट की भारी पाइप गिर पड़ी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। 

मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मी

हालांकि, गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त कार में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब बेसमेंट में अचानक फायर हाईड्रेंट सिस्टम की पाइप लटककर नीचे गिर गई और सीधे एक पार्क की गई कार पर जा गिरी। पाइप के गिरने की आवाज सुनते ही आसपास मौजूद सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बाद में इसकी सूचना थाना सेक्टर-113 पुलिस को भी दी गई। 

कार मालिक ने मॉल प्रशासन पर सवाल उठाए

हादसे के बाद कार मालिक ने मॉल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि मॉल पार्किंग शुल्क तो वसूलता है, लेकिन पार्किंग में खड़ी गाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं।  उन्होंने यह भी मांग की कि मॉल प्रशासन को क्षतिग्रस्त कार की भरपाई करनी चाहिए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाना चाहिए। इस घटना ने मॉल की आधारभूत संरचना और नियमित रखरखाव को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर इसी तरह से भारी उपकरण या संरचनात्मक हिस्से गिरते रहे, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। 

मॉल में लापरवाही

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है जब मॉल में लापरवाही देखने को मिली हो। पूर्व में भी पार्किंग क्षेत्र में पानी भराव और सीलिंग लीक जैसी शिकायतें सामने आती रही हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मॉल प्रशासन से घटना के बारे में रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं, मॉल प्रबंधन ने अब तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। noida news | Noida not 

Noida noida news
Advertisment
Advertisment