Advertisment

Crime News:सिपाही पर युवती को छत से फेंकने का आरोप, रीढ़ की हड्डी टूटी

बीबीडी थाना क्षेत्र में डायल 112 में तैनात सिपाही मुकेश यादव पर एक युवती को छत से फेंकने का आरोप लगा है। परिजनों के मुताबिक, सिपाही छेड़खानी करता था और विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। युवती की रीढ़ की हड्डी टूट गई है और वह लोहिया अस्पताल में भर्ती है।

author-image
Shishir Patel
photo

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के बीबीडी थाना क्षेत्र से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती को कथित रूप से डायल 112 में तैनात सिपाही मुकेश यादव ने छत से नीचे फेंक दिया। इस घटना में युवती की रीढ़ की हड्डी टूट गई है और उसका इलाज डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है।

आरोपी सिपाही पीड़ित के पड़ोस में बनवा रहा है मकान 

घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। पीड़िता की मां का आरोप है कि आरोपी सिपाही मुकेश यादव जो उनके पड़ोस में मकान बनवा रहा है, उनकी बेटी के साथ कई दिनों से छेड़खानी कर रहा था। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो सिपाही ने उन्हें व उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी थी।सिपाही की इस हरकत से पीड़ित परिवार डरा और सहमा हुआ है। 

पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने शुरू की जांच 

परिजनों का कहना है कि उसी विरोध के चलते आरोपी सिपाही ने युवती को छत से नीचे फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल युवती को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।पीड़िता की मां ने इस संबंध में बीबीडी थाने में लिखित तहरीर दी है।प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।यह मामला पुलिस महकमे की छवि पर गंभीर सवाल खड़े करता है ।

यह भी पढ़ें :अखिलेश बोले, वाह योगी जी-कागज पर ही निकाल दिया एक्स-रे!

यह भी पढ़ें :Crime News: मिस गोरखपुर ‘मॉडल चाय वाली’ सिमरन से अभद्रता करने के मामले में चौकी इंचार्ज व एक सिपाही पर गिरी गाज

Advertisment

यह भी पढ़ें :Lucknow Weather Report: राजधानी लखनऊ में आज भी जारी रहेगा प्रचंड गर्मी का प्रकोप

यह भी पढ़ें :Crime News:24 घंटे के भीतर दरोगा के बेटे समेत दो छात्रों ने की खुदकुशी, प्रेम विवाह और आर्थिक तनाव बने वजह

news Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment