Advertisment

Noida: बैटरी चार्ज करने वाली दुकान में भीषण आग, 30 मिनट में पाया काबू

नोएडा के सेक्टर-10 स्थित ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करने वाली दुकान में आग लग गई। आग लीथियम बैटरी में शॉट सर्किट से लगी। आग की लपट उठते ही वहां मोजूद लोग दुकान से दूर हट गए।

author-image
YBN News
fire in noida, Noida News
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन संवाददाता। नोएडा के सेक्टर-10 स्थित ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करने वाली दुकान में आग लग गई। आग लीथियम बैटरी में शॉट सर्किट से लगी। आग की लपट उठते ही वहां मौजूद लोग दुकान से दूर हट गए। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी दमकल और पुलिस को दी। दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बैटरी फटी नहीं। साथ ही आग को दमकल की टीम ने समेट दिया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। 

Advertisment

कैसे लगी भीषण आग?

नोएडा के थाना फेज-1 क्षेत्र के सेक्टर-10 के सी-24 में ई रिक्शा की बैटरी चार्ज करने का काम होता है। जिस समय आग लगी कई बैटरी रखी हुई थी। किसी एक बैटरी में शॉट सर्किट हुआ और वायरिंग में आग लग गई। आग लगते ही मौके पर मौजूद लोग बाहर आ गए। लाइट को काट दिया गया। दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग को समेटा और काबू पा लिया। इस दौरान किसी के फंसने की जानकारी नहीं है। आग फैलती तो बड़ा हादसा हो सकता था। दरअसल जिस दुकान में आग लगी। उसके आसपास कई और दुकान और इंडस्ट्रर है।

आग से मचा हड़कंप

Advertisment

ई-रिक्शा बैटरी चार्जिंग दुकान में भीषण आग से हड़कंप मच गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की वजह एक लीथियम बैटरी में शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, जिससे वायरिंग में आग फैल गई। सौभाग्य से कोई बैटरी फटी नहीं और कोई जनहानि नहीं हुई। यदि आग फैलती, तो पास की अन्य दुकानों और इंडस्ट्रीज़ में बड़ा हादसा हो सकता था।

Noida | noida news | fire

Noida noida news fire
Advertisment
Advertisment