Advertisment

नोएडा में अवैध भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़, हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

पानीपत से आई चार डॉक्टरों की विशेष टीम ने एक दलाल के जरिये इस पूरे रैकेट तक पहुंच बनाई। टीम को सूचना मिली थी कि "भारत स्कैनिंग सेंटर" के नाम से चल रहा यह क्लिनिक अवैध रूप से भ्रूण लिंग की जांच कर रहा है।

author-image
YBN News
illegal fetal sex determination

नोएडा, आईएएनएस।रियाणा के पानीपत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नोएडा में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर-37 की लाल मार्केट स्थित एक क्लिनिक पर छापा मारा। यह कार्रवाई शुक्रवार को हरियाणा पुलिस और नोएडा पुलिस की मौजूदगी में की गई। टीम ने मौके से अवैध भ्रूण लिंग जांच के धंधे का पर्दाफाश करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया। 

"भारत स्कैनिंग सेंटर" के नाम से चल रहा यह क्लिनिक 

जानकारी के मुताबिक, पानीपत से आई चार डॉक्टरों की विशेष टीम ने एक दलाल के जरिये इस पूरे रैकेट तक पहुंच बनाई। टीम को सूचना मिली थी कि "भारत स्कैनिंग सेंटर" के नाम से चल रहा यह क्लिनिक अवैध रूप से भ्रूण लिंग की जांच कर रहा है। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि भ्रूण लिंग की पहचान के लिए मरीजों से मोटी रकम वसूली जा रही थी।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खुलासा किया कि भ्रूण लिंग की जांच कराने के नाम पर 25 हजार रुपये की रकम ली जाती थी। मौके पर दलाल के जरिये फर्जी मरीज को भेजा गया, जिसके बाद पूरी टीम ने जाल बिछाकर डॉक्टर और वहां मौजूद स्टाफ को रंगे हाथ पकड़ लिया। छापेमारी के दौरान एक महिला डॉक्टर समेत कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।

भ्रूण लिंग जांच कानूनन प्रतिबंधित 

टीम के साथ मौजूद डॉ. ललित कुंडू, पीएनडीटी नोडल अधिकारी, पानीपत, ने बताया कि भ्रूण लिंग जांच कानूनन प्रतिबंधित है और इस अवैध धंधे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और आसपास के राज्यों से मरीजों को यहां लाकर जांच की जाती थी।

Advertisment

गौरतलब है कि प्री-कंसेप्शन और प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्नीक्स एक्ट के तहत भ्रूण लिंग की जांच पूरी तरह गैरकानूनी है। इस कानून का उल्लंघन करने पर कठोर दंड और सजा का प्रावधान है। फिलहाल हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और स्वास्थ्य विभाग की टीम आगे इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच करेगी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं। Noida illegal sex determination | greater noida | Noida | noida crime | noida city 

noida city noida crime Noida greater noida Noida illegal sex determination
Advertisment
Advertisment