Advertisment

Noida News: पिता को पीट- पीटकर मौत के घाट उतारा, पुलिस ने बेटे को दबोचा

नोएडा में पिता की पीट- पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। सिर पर ईंट के वार से हुई मौत।

author-image
Dhiraj Dhillon
Arrest Simbolic Image
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन न्यूज। सेक्टर-73 से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक बेटे ने अपने पिता की पीट- पीटकर हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया यह लग रहा है कि पिता की मौत बेटे के द्वारा सिर पर ईंट के वार से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी जानकारी मिल सकेगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मामले की जांच की जा रही है।

बाप- बेटे के बीच शराब पीने के दौरान हुआ विवाद

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी 19 वर्षीय उदय अपने पिता 43 वर्षीय गौतम के साथ बैठकर शराब पी रहा था, इसी दौरान दोनों के बीच पारिवारिक संपत्ति को लेकर कहासुनी होने लगी और बात मारपीट तक पहुंच गई। इस बीच उदय ने ईंट से पिता के सिर पर वार कर दिया, जिससे पिता की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि बाप- बेरोजगार और शराब पीने के आदी थे। 

उदय ने पिता की हत्या करना कबूला

थाना सेक्टर-113 प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया- परिवार अपनी जमीन से ही गुजर बसर कर रहा था। संपत्ति और शराब के पैसे को लेकर हुए विवाद से मामला हत्या तक पहुंच गया। रविवार सुबह को पुलिस को सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिर पर गंभीर चोटों के साथ गौतम को मृत पाया। उदय ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि उसने ईंट से सिर पर वार कर अपने पिता की हत्या कर दी। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

noida news | noida crime | murder

murder noida crime noida news
Advertisment
Advertisment