Advertisment

BKU का ऐलानः 30 जुलाई से Noida Authority पर डेरा डालेंगे 81 गांवों के किसान

नोएडा प्राधिकरण पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन मंच ने 30 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना और तालाबंदी की घोषणा की है। 81 गांवों के किसानों की लंबित मांगों को लेकर आंदोलन तेज।

author-image
Dhiraj Dhillon
Kisan Panchayat in Sultanpur
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) मंच की ओर से सुल्तानपुर गांव में पंचायत आयोजित की गई, जिसमें नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ बड़ा ऐलान किया गया। पंचायत में किसानों ने 30 जुलाई से नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना और संपूर्ण तालाबंदी की घोषणा की है। यह जानकारी मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने दी। बता दें कि किसान लंबे समय से गांवों में विकास कार्य कराने के ल‌िए आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन प्राधिकरण उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रहा है।
Advertisment

परमानंद त्यागी की अध्यक्षता में हुई पंचायत

भाकियू (मंच) के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि परमानंद त्यागी की अध्यक्षता में हुई पंचायत में किसानों ने नोएडा प्राधिकरण का घेराव करने का निर्णय लिया है। इस पंचायत का संचालन गौतम लोहिया ने किया। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल त्यागी ने प्राधिकरण अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि 30 जुलाई तक 81 गांवों से संबंधित सभी लंबित कार्य पूरे किए जाएं, अन्यथा व्यापक आंदोलन शुरू किया जाएगा।

आबादी सर्वे रिपोर्ट से भी खफा हैं किसान

Advertisment
राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर चौहान ने बताया कि याकूबपुर और गेझा तिलपताबाद गांवों की आबादी का सर्वे किया गया था, लेकिन किसानों को रिपोर्ट से संतुष्टि नहीं मिली। किसानों की मांग है कि खसरा स्तर पर सर्वे हो और मुआवजा वितरण न्यायालय के आदेशानुसार किया जाए।किसानों ने मांगों की पूर्ति न होने की स्थिति में संपूर्ण तालाबंदी और अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है।इस पंचायत में प्रमुख रूप से चरण सिंह प्रधान, सूरज प्रधान, डीपी चौहान, सुरेंद्र प्रधान, रामनाथ त्यागी, नरेंद्र त्यागी, डॉ. सोमदेव त्यागी, गजेंद्र बैसोया, सरजीत खारी, प्रिंस भाटी, लाल सिंह, मुनेश प्रधान, रिंकू यादव, उमंग शर्मा सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
kisan | kisan andolan | Noida Authority 
kisan andolan kisan Noida Authority
Advertisment
Advertisment