Advertisment

Noida News: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने महिलाओं की सुनी समस्याएं

प्रदेश सरकार की तरफ से महिलाओं के कल्याणार्थ जो जनकल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किया जा रहे हैं, उनका जिले में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराते हुए पात्र महिलाओं तक उसका लाभ पहुंचने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

author-image
YBN News
woman
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन संवाददाता।महिलाओं की सुरक्षा एवं महिलाओं के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र महिलाओं तक पहुंचाने को लेकर गुरुवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मिनाक्षी भराला ने कलेक्ट्रेट सभागार में अपर पुलिस आयुक्त महिला, डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण कल्याण अधिकारी आशीष कुमार, जिला आबकारी अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। 

महिलाओं के कल्याणार्थ जो जनकल्याणकारी योजनाएं 

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से महिलाओं के कल्याणार्थ जो जनकल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किया जा रहे हैं, उनका जिले में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराते हुए पात्र महिलाओं तक उसका लाभ पहुंचने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए कैंप लगाकर लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करें और जो शासन से आप लोगों का लक्ष्य जिले के लिए निर्धारित किया गया है उसकी शत् प्रतिशत प्राप्ति करें। 

पीड़ित महिलाओं की समस्याएं सुनी 

इस अवसर पर बैठक में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों ने सदस्या को अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं की वर्तमान तक की प्रगति से माननीय सदस्य को अवगत कराया। सदस्य ने महिला जनसुनवाई करते हुए जनसुनवाई में आई पीड़ित महिलाओं की समस्या को बहुत ही सहजता के साथ सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में जो भी महिला उत्पीड़न के प्रकरण लंबित चल रहे हैं, उनका निस्तारण पुलिस एवं संबंधित विभागों के अधिकारी गण आपसी समन्वय स्थापित करते हुए यथाशीघ्र कराना सुनिश्चित करें एवं उसकी रिपोर्ट आयोग को भी भेजे। जनसुनवाई के दौरान 19 मामले प्राप्त हुए, जिनमें से 12 मामलों का अधिकारियों के माध्यम से तत्काल निराकरण कराया गया।

महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण किया

महिला जनसुनवाई करने के उपरांत सदस्य ने जिला अस्पताल सेक्टर 39 नोएडा एवं कुमारी मायावती महामाया महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज बादलपुर गौतम बुद्ध नगर का निरीक्षण किया। जिला अस्पताल सेक्टर 39 का निरीक्षण करते हुए मरीजों से वार्ता की एवं सभी संबंधित अधिकारियों, डॉक्टर के नाम एवं मोबाइल नंबर डिस्प्ले करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

Advertisment

कुमारी मायावती महामाया महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज बादलपुर छात्रावास निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य द्वारा सदस्य को समस्याओं से अवगत कराया गया। उन्होंने समस्याओं को सुनते हुए  कहा कि जो भी कमियां है इसका प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाए, ताकि शासन को अवगत कराया जा सके। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल एवं कॉलेज के अधिकारियों के कार्यों की सराहना की।

Advertisment
Advertisment