Advertisment

Noida Police ने पकड़े 8 Bangladeshi, Bharat आने के बाद बनाया था फर्जी आधार और पैन कार्ड

सभी ने पूछताछ में बताया कि हम भारत में अवैध रूप से दाखिल हुए। पश्चिम बंगाल होते हुए नोएडा पहुंचे। यहां काफी दिनों से रुके थे। कामकाज की तलाश कर रहे थे।

author-image
Jyoti Yadav
bangladeshi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क 

नोएडा पुलिस ने थाना सेक्टर-39 क्षेत्र से 8 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बरामद किए गए आधार और पैन कार्ड  फर्जी निकले। ये लोग यहां से कही जा रहे थे। इस दौरान मुखबिर से जानकारी मिलने पर इनको पिलर नंबर 82 के पास से गिरफ्तार किया गया। ये लोग काफी समय से नोएडा के सलारपुर गांव में चोरी छिपे रह रहे थे। ये यहां कैसे आए इनकी किन लोगों ने मदद की पुलिस पूछताछ कर रही है। 

इसे भी पढ़ें-Noida Authority में पेपरलेस वर्क के लिए  शुरू होगी ई-फाइल प्रक्रिया, खुद का डेटा सेंटर भी बनेगा

मालदा पश्विम बंगाल का पता लिखा मिला

इनकी पहचान मोहम्मद फखरु‌द्दीन उर्फ रोनी, रिहान, मौमीन, मोहम्मद कामरूल,  मोहम्म्द क्य्यूम उर्फ रिपोन, रविउल इस्लाम, राशिल,  सोहेल राणा हुई है। इनके पास से 06 फर्जी आधार कार्ड व एक फर्जी पैन कार्ड बरामद मिला है। पूछताछ में बताया कि ये आधार कार्ड और पैन कार्ड सलारपुर में ही एक दुकान  सोना कम्यूनिकेशन से बनाया था। जिसके लिए हमने दुकानदार को अच्छी खासी रकम दी थी। इन सभी का आधार कार्ड पर मालदा पश्विम बंगाल का पता लिखा गया है। 

इसे भी पढ़े-Indraprastha Gas लि. Noida International Airport में स्थापित करेगा CNG station

Advertisment

भारत में अवैध रूप से दाखिल हुए

सभी ने पूछताछ में बताया कि हम भारत में अवैध रूप से दाखिल हुए। पश्चिम बंगाल होते हुए नोएडा पहुंचे। यहां काफी दिनों से रुके थे। कामकाज की तलाश कर रहे थे। आज हम कही जाने वाले थे इस दौरान पकड़े गए। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। बताया गया कि इनके और साथी भी हो सकते है। इनके वास्तिक पते की तस्दीक भी की जा रही है।

इसे भी पढ़ें-Noida Authority ने लिखा पत्र, कहा- Granite Gate Properties के खिलाफ EOW करे जांच

Advertisment
Advertisment