Advertisment

Noida को मिली सनसेट सफारी डियर पार्क की मंज़ूरी, Africa से आएंगे हिरण, लोग उठा सकेंगे लुत्फ़!

नोएडा के सेक्टर-91 में बनने वाले सनसेट सफारी डियर पार्क को केंद्र से मंजूरी मिल गई है। इसमें अफ्रीका से हिरण लाए जाएंगे और रात 10 बजे तक लोग स्पेक्ट्रम लाइट में सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे।

author-image
Vibhoo Mishra
noida
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क।

सेक्टर-91 बायोडायवर्सिटी पार्क में बनने वाले डियर पार्क को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है। अब केवल मंजूरी पत्र की प्रतीक्षा है। प्राधिकरण जल्द ही पार्क की डिजाइन तैयार करवाएगा और इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) बनाने के लिए सलाहकार का चयन करेगा।

30 एकड़ में बनेगा शहर का पहला डियर पार्क

यह डियर पार्क लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। इसे मिनी जू की तर्ज पर बनाया जाएगा, जो नोएडा का पहला Sunset Safari Zone होगा।

रात 10 बजे तक चलेगी सफारी

इस पार्क की खास बात यह होगी कि रात 10 बजे तक स्पेक्ट्रम लाइट की मदद से लोग हिरणों और जलीय पक्षियों को देख सकेंगे। इन लाइट्स से जानवरों को अंधेरा ही लगेगा, जबकि दर्शकों को सब कुछ साफ दिखाई देगा।

132 हिरण, 10 प्रजातियाँ

पार्क में कुल 132 हिरण रखे जाएंगे, जो 10 अलग-अलग प्रजातियों के होंगे। यह सफारी विजिटर्स को अलग अनुभव देगी, खासकर रात के समय।

Advertisment

अफ्रीका से आएंगे खास हिरण

इन 10 प्रजातियों में से 3 हिरणों की प्रजातियाँ सीधे अफ्रीका से लाई जाएंगी। इसके अलावा कानपुर, लखनऊ और हैदराबाद के चिड़ियाघरों से भी हिरण मंगाए जाएंगे।

एनवायरनमेंट को अनुकूल बनाने की तैयारी

नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि अफ्रीकी हिरणों के लिए यहां के वातावरण को अनुकूल बनाने हेतु प्राणी विशेषज्ञों से सलाह ली गई है। आसपास के क्षेत्रों जैसे नोएडा और गाजियाबाद में ऐसा कोई डियर पार्क नहीं है, इसलिए यह प्रोजेक्ट काफी खास माना जा रहा है।

Noida Noida Authority noida news
Advertisment
Advertisment