Advertisment

Noida Traffic Jam: जानिए कहां बनेगा मोबिलिटी कॉरिडोर, कितना आएगा खर्च?

नोएडा सेक्टर-62 से ममूरा तक बनने जा रही 7.72 करोड़ की मॉडल मोबिलिटी कॉरिडोर योजना से सुबह-शाम लगने वाले जाम से मिलेगी राहत। ऑटो-ई-रिक्शा के लिए बनेगी अलग लेन, फुटपाथ और सड़कों का होगा सौंदर्यीकरण।

author-image
Dhiraj Dhillon
Model Mobility Corridor

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन डेस्क।Noida News:दिल्ली से सटे नोएडा में अक्सर जाम की समस्या रहती है, खासकर नोएडा और गाजियाबाद को जोड़ने वाली सड़कों का सुबह- शाम बुरा हाल रहता है। सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर से लेकर सेक्टर-60 ममूरा तक सुबह और शाम के समय लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए नोएडा प्राधिकरण जल्द ही बड़ा कदम उठाने जा रहा है। इसके तहत 7.72 करोड़ रुपये की लागत से 2.9 किलोमीटर लंबा "मॉडल मोबिलिटी कॉरिडोर" बनाया जाएगा।

एजेंसी का चयन, सर्वे हुआ शुरू

नोएडा प्राधिकरण ने इस परियोजना के लिए रिलायबल एसोसिएट्स नामक निर्माण एजेंसी का चयन किया है और सर्वे कार्य भी शुरू कर दिया गया है। योजना के तहत इस पूरे कॉरिडोर में सड़क चौड़ीकरण, बेहतर फुटपाथ, सौंदर्यीकरण और ट्रैफिक डायवर्जन जैसे कई कार्य किए जाएंगे।
noida sector- 62 road jam
Photograph: (Google)

ऑटो-ई-रिक्शा के लिए बनेगी अलग लेन

इस मार्ग पर सबसे बड़ी समस्या ऑटो और ई-रिक्शा चालकों का अनियंत्रित जमावड़ा है, जिससे ट्रैफिक बाधित होता है। प्राधिकरण ने इस समस्या के समाधान के लिए इन वाहनों के लिए अलग लेन बनाने का निर्णय लिया है। साथ ही, 11 स्थानों पर बैठने के लिए बेंच और आकर्षक सेल्फी प्वाइंट्स भी स्थापित किए जाएंगे।

रोड चौड़ीकरण और फुटपाथ हटाए जाएंगे

Advertisment
खोड़ा कॉलोनी की लेबर चौकी से आने वाली सड़क पर सेक्टर-59 के कोने से सेक्टर-62 फोर्टिस अस्पताल तक करीब डेढ़ मीटर सड़क चौड़ी की जाएगी। इसके लिए पुराने फुटपाथ को हटाया जाएगा ताकि ट्रैफिक को सुगम बनाया जा सके।
noida sector- 62
Photograph: (Google)

रोड इंजीनियरिंग से हल होगा ट्रैफिक दबाव

रोड नंबर-6, जो सेक्टर-62 से सेक्टर-71 तक फैली है, पर लगातार ट्रैफिक जाम की शिकायतें मिल रही हैं। इस परियोजना के तहत रोड इंजीनियरिंग का उपयोग कर लंबी दूरी और कम दूरी वाले ट्रैफिक को अलग-अलग लेन में वितरित किया जाएगा। इससे मुख्य सड़क पर वाहनों का दबाव कम होगा और

ट्रैफिक पहले से अधिक सुगम होगा

Advertisment

दिल्ली से सटे नोएडा में अक्सर जाम की समस्या रहती है, खासकर नोएडा और गाजियाबाद को जोड़ने वाली सड़कों का सुबह- शाम बुरा हाल रहता है। सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर से लेकर सेक्टर-60 ममूरा तक सुबह और शाम के समय लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए नोएडा प्राधिकरण जल्द ही बड़ा कदम उठाने जा रहा है। इसके तहत 7.72 करोड़ रुपये की लागत से 2.9 किलोमीटर लंबा "मॉडल मोबिलिटी कॉरिडोर" बनाया जाएगा।

noida authority

एजेंसी का चयन, सर्वे हुआ शुरू

Noida Authority ने इस परियोजना के लिए रिलायबल एसोसिएट्स नामक निर्माण एजेंसी का चयन किया है और सर्वे कार्य भी शुरू कर दिया गया है। योजना के तहत इस पूरे कॉरिडोर में सड़क चौड़ीकरण, बेहतर फुटपाथ, सौंदर्यीकरण और ट्रैफिक डायवर्जन जैसे कई कार्य किए जाएंगे।

ऑटो-ई-रिक्शा के लिए बनेगी अलग लेन

Advertisment
इस मार्ग पर सबसे बड़ी समस्या ऑटो और ई-रिक्शा चालकों का अनियंत्रित जमावड़ा है, जिससे ट्रैफिक बाधित होता है। प्राधिकरण ने इस समस्या के समाधान के लिए इन वाहनों के लिए अलग लेन बनाने का निर्णय लिया है। साथ ही, 11 स्थानों पर बैठने के लिए बेंच और आकर्षक सेल्फी प्वाइंट्स भी स्थापित किए जाएंगे।

noida road

रोड चौड़ीकरण और फुटपाथ हटाए जाएंगे

खोड़ा कॉलोनी की लेबर चौकी से आने वाली सड़क पर सेक्टर-59 के कोने से सेक्टर-62 फोर्टिस अस्पताल तक करीब डेढ़ मीटर सड़क चौड़ी की जाएगी। इसके लिए पुराने फुटपाथ को हटाया जाएगा ताकि ट्रैफिक को सुगम बनाया जा सके।

रोड इंजीनियरिंग से हल होगा ट्रैफिक दबाव

Traffic Jam: रोड नंबर-6, जो सेक्टर-62 से सेक्टर-71 तक फैली है, पर लगातार ट्रैफिक जाम की शिकायतें मिल रही हैं। इस परियोजना के तहत रोड इंजीनियरिंग का उपयोग कर लंबी दूरी और कम दूरी वाले ट्रैफिक को अलग-अलग लेन में वितरित किया जाएगा। इससे मुख्य सड़क पर वाहनों का दबाव कम होगा और ट्रैफिक पहले से अधिक सुगम होगा।
Noida noida news Traffic Jam Noida Authority
Advertisment
Advertisment