/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/17/sub-station-2025-10-17-10-49-40.jpg)
Simbolic Image Photograph: (Google)
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। शहर में बिजली सप्लाई को मजबूत और निर्बाध बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने पांच नए बिजली सब स्टेशन (33/11 केवी) के निर्माण की योजना तैयार की है। इन सब स्टेशनों के निर्माण से लाइन लॉस, ओवरलोडिंग और फॉल्ट की समस्या में बड़ी कमी आएगी, साथ ही ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी और औद्योगिक सेक्टरों में उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी। नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि सेक्टर-78, सेक्टर-48, सेक्टर-75, सेक्टर-146 और सेक्टर-145 में नए सब स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें से सेक्टर-145 और सेक्टर-146 नए विकसित औद्योगिक क्षेत्र हैं, जहां बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है।
नोएडा प्राधिकरण ने निजी कंपनियों से मांगे आवेदन
इन पांच सब स्टेशनों के निर्माण पर 69 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इन्हें यूपीपीसीएल (Uttar Pradesh Power Corporation Limited) को हैंडओवर किया जाएगा। प्राधिकरण ने निर्माण के लिए निजी कंपनियों से आवेदन मांगे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर तय की गई है, जबकि 29 अक्टूबर को बिड खोली जाएगी। नवंबर तक निर्माणकर्ता कंपनी का चयन कर लिया जाएगा।
गर्मी के मौसम में बढ़ जाती है बिजली की मांग
गर्मी के मौसम में नोएडा में बिजली की मांग चरम पर रहती है, जिससे ओवरलोड और फॉल्ट की समस्या आम हो जाती है। इन नए सब स्टेशनों के तैयार होने से ऐसी समस्याओं में काफी कमी आने की उम्मीद है। उम्मीद की जा सकती है अगली बार गर्मी का मौसम आने से पहले ओवरलोडिंग की समस्या खत्म हो जाएगी।
noida news | UPPCL latest news | uppcl news today in hindi | Power Supply | Noida Authority