/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/17/aGexaz8ndKPwZ5OWXuBF.jpg)
नोएडा, वाईबीएन संवाददाता। 17 अप्रैल 1976 में अस्तित्व में आया नोएडा ने अपनी 49 वर्षों की प्रेरणादायक विकास यात्रा को पूर्ण कर 50वें स्थापना वर्ष में प्रवेश किया। इन वर्षों में नोएडा की पहचान आज एक ऐसे आधुनिक और स्मार्ट शहर के रूप में है। जहां निरंतर नवाचार को बढ़ावा देते हुए विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर लोकेश एम मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नेतृत्व में प्राधिकरण द्वारा शहरवासियों के साथ मिलकर सामाजिक उद्देश्य को समर्पित विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कम्यूनिटी किचन पर भोजन वितरण
यह रसोई पिछले एक वर्ष से मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. के मार्गदर्शन में संचालित हो रही है। स्थापना दिवस के अवसर पर सेक्टर-49 स्थित लेबर चौक स्थित कम्यूनिटी किचन पर उन्होंने स्वयं जाकर इसकी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एवं भोजन वितरित किया गया। इस अवसर पर कम्युनिटी किचन के संचालन के लिए सीएसआर फंड से रूप में 47 लाख व प्राधिकरण के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा 7.10 लाख को मिलाकर कुल 54 लाख का योगदान दिया गया।
आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को खिलौनों का वितरण
ग्राम निठारी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के लिए स्लाइड्स, रॉकर्स और सीसा एवं प्रत्येक बच्चे के लिए चॉकलेट, फुटबॉल, मिल्टन वाटर बॉटल, मिल्टन लंच बॉक्स, कैमल आई स्टूडियो कलरिंग किट, इंटरलॉकिंग ब्लॉक गैम्स, स्टोरी बुक्स, एटलस आदि वितरित किये है। इसके अतिरिक्त हरौला, झुंडपुरा, छलेरा, बरौला, छिजारसी, नगला चरनदास, याकूबपुर, हाजीपुर एवं भंगेल स्थित 10 आंगनबाड़ी केंद्रों में भी बच्चों को प्राधिकरण द्वारा खिलौने वितरित किए गए।