Advertisment

Police Encounter: वार्निंग देने के बाद बदमाशों ने किया फायर, पुलिस ने दो बदमाश किये लंगड़े

मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों को थाना सेक्टर 20 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आमने सामने हुए इस encounter में पुलिस की गोली लगने से दोनों घायल हो गए। पकडे गये दोनों बदमाश शातिर snacher हैं।

author-image
Vibhoo Mishra
Noida
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क।  

चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों से थाना सेक्टर 20 पुलिस की मुठभेड़ हो गई। आमने सामने हुए इस encounter में पुलिस ने दो बदमाशों को लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया। पकडे गये दोनों बदमाश snaching की वारदातों को अंजाम देते थे। 

ऐसे हुआ Encounter

डीएलएफ तिराहा शौचालय के पास चैकिंग कर रही थी।  सामने से बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल स्पलेंडर प्लस जिस पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। मोटर सवार व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया। लेकिन वह नहीं रुके। संदिग्ध होने पर पीछा किया गया। वार्निंग भी दी गई। करीब 800 मीटर पीछा किया गया। इसके बाद बदमाश सेक्टर-18 मल्टीलेवल कार पार्किंग के की झाड़ियों में घुस गए। वहां बदमाशों ने अपने को घिराता देख पुलिस पर फायर कर दिया। 

यह भी पढ़ें: Good Work: 10 हजार में एप्पल का फोन बेचने वाले 4 गिरफ्तार, चोरी के 5 दुपहिया बरामद

दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली

पुलिस की जवाबी फायरिंग में 02 बदमाशों के पैरों में पुलिस की गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें एक की पहचान शहजाद उर्फ शाहिद निवासी नैनीताल और दूसरा शाकिर अहमद निवासी बागपत के रुप में हुई। इनके कब्जे से एक जोड़ी पायल सफेद धातु, दो सिक्के सफेद धातु, 02 तमंचे बरामद किए गए। बरामद की गई स्पलेंडर बाइक चोरी की मिली। 

Advertisment

राहगीरों से करते थे लूटपाट

पुलिस के मुताबिक दोनों शातिर किस्में के अपराधी है। ये बाइक से राह चलते लोगों से मोबाइल और चेन आदि छीनते थे। साथ ही घरो की रेकी की चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस इनका आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। साथ ही बरामद किए गए जुलरी किसकी और कहा बेचने जा रहे थे इसकी जानकारी ली जा रही है। इनके गैंग में और लोग भी हो सकते है। पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें: Fire Accident: टला बड़ा हादसा, घनी आबादी के बीच टेंट हाउस में लगी भीषण आग...डेढ़ घंटे में आई काबू

Advertisment
Advertisment