Advertisment

Sanitary landfill साइट को जोड़ने के लिए खुर्जा-सिकंद्राबाद के लिए होगा सड़क निर्माण

निर्माणाधीन सैनेटरी लैंडफिल साइट (कूड़ा निस्तारण केंद्र) को खुर्जा- सिकंद्राबाद मार्ग से सीधे जोड़ने के लिए तीन किमी लंबी और 24 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा। यह सड़क दो लेन की होगी। इसके बनने से आसपास के गांवों के लोगों को भी फायदा होगा। 

author-image
Mukesh Pandit
landfil site

Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा।, वाईबीएन संवाददाता।

निर्माणाधीन सैनेटरी लैंडफिल साइट (कूड़ा निस्तारण केंद्र) को खुर्जा- सिकंद्राबाद मार्ग से सीधे जोड़ने के लिए तीन किमी लंबी और 24 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा। यह सड़क दो लेन की होगी। इसके बनने से आसपास के गांवों के लोगों को भी फायदा होगा। यह सड़क आजमगढ़ी गांव से होकर खुर्जा-सिकंदराबाद रोड से जुड़ेगी। इससे सीधे कनेक्टिविटी मिल जाएगी। इस सड़क के निर्माण से अस्तौली., आजमपुर गढ़ी और खेरली के गांवों के लोगों को फायदा मिलेाृगा।

यह भी पढ़ें:Yamuna Authority क्षेत्र में 14 कंपनियों में उत्पादन हुआ शुरू, 3041 संस्थानों को आवंटित हुआ है भूखंड

सर्वे का काम शुरू

Advertisment

प्राधिकरण द्वारा कार्य आदेश जारी होने के बाद निर्माणकर्ता एजेंसी ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के अस्तौली गांव के पास लगभग 200 एकड़ जमीन पर अत्याधुनिक सैनेटरी लैंडफिल साइट विकसित की जा रही है। यहां नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कूड़े का उसी दिन निस्तारण कर उपयोगी चीजें बनाई जाएंगी। संयंत्र लगाने के लिए रिलायंस और एनटीपीसी सहित कुछ स्टार्टअप कंपनियां आगे आई हैं। 

यह भी पढ़ें:किसानों की बड़ी जीत, 23 किसानों को मिला अतिरिक्त मुआवजा, प्रशासन ने दिया 10.35 करोड़ का चेक

3 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा

Advertisment

जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों के मुआवजा संबंधी मसले का समाधान होने के बाद अब साइट पर विकास की तैयारी तेज कर दी गई है। कूड़ा निस्तारण परिसर तक पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए 3 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। यह सड़क आजमगढ़ी गढ़ी गांव से होकर खुर्जा- सिकंद्राबाद मार्ग से जाकर जुड़ेगी। इससे सीधे कनेक्टिविटी हो जाएगी। प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह ने बताया कि दो लेन की इस सड़क की चौड़ाई 24 मीटर होगी, जो 6 करोड़ रुपये में बनकर तैयारी होगी। निविदा की प्रक्रिया पूरी कर निर्माणकर्ता एजेंसी का चयन कर लिया गया है। एजेंसी ने सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है।

Advertisment
Advertisment