/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/04/moVBdUgI5UJ4IqM8P9yF.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।जम्मू-कश्मीर के पहल्गाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने देश में रह रहे पाकिस्तान नागरिकों को लेकर सख्ती दिखाई है। इस घटना के बाद सीमा हैदर का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में सीमा को वापस पाकिस्तान भेजने की मांग जोरों पर है।बता दें कि सीमा हैदर 2023 में नेपाल के रास्ते भारत आई थीं। उस समय उनके वकील हेमंत पाराशर ने उनकी जमानत कराई थी। अब वही वकील कह रहे हैं कि सीमा को जल्द पाकिस्तान डिपोर्ट किया जा सकता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/04/K4BLEHjMof4JhR4uAGwk.jpg)
वकील बोले- सीमा हैदर पर कोई दस्तावेज नहीं
अधिवक्ता हेमंत पाराशर ने कहा कि सीमा हैदर भारत में अवैध रूप से रह रही हैं और उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं हैं। उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय, एटीएस और राष्ट्रपति के पास सीमा की नागरिकता से संबंधित कोई फाइल नहीं है। अधिवक्ता ने बताया कि पहले पाकिस्तान से आने वाली महिलाओं को यदि वे भारत में बच्चे को जन्म देती थीं, तो उन्हें नागरिकता मिल जाती थी, लेकिन अब ऐसा कोई कानून नहीं है।
सीमा हैदर को डिपोर्ट कर सकती है सरकार
अधिवक्ता पाराशर ने कहा कि अगर सरकार चाहे तो चल रहे मुकदमे को स्थगित कर सीमा हैदर को तुरंत वापस भेज सकती है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से पहलगाम हमले के बाद एक्शन में हैं, देखते हुए लगता है कि सीमा हैदर भी जल्द ही पाकिस्तान डिपोर्ट की जाएंगी।
Advertisment
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/30/aixL4PFQ3W5ASyIwyAI8.jpg)
गुजरात से आए युवक ने किया सीमा पर हमला
गौतमबुद्धनगर जनपद के रबूपुरा इलाके में पत्नी बनकर सचिन मीणा के साथ रह रही पाकिस्तानी मूल की सीमा हैदर पर शनिवार शाम एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी गुजरात के सुरेंद्रनगर से ट्रेन द्वारा दिल्ली पहुंचा था और सीधे सीमा हैदर के घर तक पहुंच गया। आरोप है कि युवक ने घर के मेन गेट पर जोर-जोर से पैर मारे और जबरन भीतर घुस गया। अंदर घुसते ही उसने सीमा का गला दबाया और उसे तीन से चार थप्पड़ मारे। अचानक हुए इस हमले से सीमा घबरा गईं और जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। परिजन शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और हमलावर की जमकर पिटाई कर दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया गया।
Advertisment