Advertisment

नोएडा में Seema Haider पर हमला: Gujrat से आए युवक ने कहा - 'उसने मुझ पर काला जादू किया'

नोएडा में पाकिस्तानी मूल की सीमा हैदर पर एक युवक ने हमला कर दिया। आरोपी ने खुद को काला जादू से प्रभावित बताया। पुलिस जांच में जुटी है। जानिए पूरी घटना।

author-image
Dhiraj Dhillon
सीमा हैदर

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क। गौतमबुद्धनगर जनपद के रबूपुरा इलाके में पत्नी बनकर सचिन मीणा के साथ रह रही पाकिस्तानी मूल की सीमा हैदर पर शनिवार शाम एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी गुजरात के सुरेंद्रनगर से ट्रेन द्वारा दिल्ली पहुंचा था और सीधे सीमा हैदर के घर तक पहुंच गया। आरोप है कि युवक ने घर के मेन गेट पर जोर-जोर से पैर मारे और जबरन भीतर घुस गया। अंदर घुसते ही उसने सीमा का गला दबाया और उसे तीन से चार थप्पड़ मारे। अचानक हुए इस हमले से सीमा घबरा गईं और जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। परिजन शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और हमलावर की जमकर पिटाई कर दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया गया।

Advertisment
सीमा हैदर और ‌मिथलेश भाटी
Photograph: (Google)

काला जादू का आरोप, मानसिक स्थिति संदिग्ध

Advertisment
गिरफ्तारी के बाद युवक ने पुलिस को बताया कि सीमा हैदर ने उस पर काला जादू कर दिया है। आरोपी की पहचान तेजस झानी पुत्र जयेंद्रभाई के रूप में हुई है, जो गुजरात के टीबी हॉस्पिटल क्षेत्र का निवासी है। ACP के अनुसार आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही। उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया है और कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है।
सीमा हैदर और सचिन मीणा
Photograph: (Google)

सीमा हैदर की भावुक अपील

हाल ही में हुए कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की कार्रवाई के दौरान सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भारत में रहने देने की गुहार लगाई थी।उन्होंने कहा था, "मैं पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब भारत की बहू हूं। मैं सचिन की अमानत हूं, कृपया मुझे यहां रहने दें।" सीमा हैदर के वकील एपी सिंह का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह एक महिला पत्रकार से नाराज दिखे। उन्होंने पत्रकार से कहा कि "उसे सीमा हैदर नहीं, सीमा मीणा बुलाओ।"

वकील बोले- सीमा के भारत में रहने के तीन आधार 

सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा- सीमा ने भारत के धर्म और संस्कृति को अपना लिया है, और कानून के अनुसार, उसे यहां रहने का पूरा अधिकार है। उन्होंने सीमा हैदर के भारत में रहने के ये आधार बताए :

1. वह बिना वीजा भारत आई थी, लेकिन गिरफ्तारी और जांच प्रक्रिया के तहत है।
2. उसका भारतीय परिवार – पति, ससुराल वाले और भारत में जन्मी बेटी – उसे कानूनी सुरक्षा देते हैं।
3. उसने भारतीय धर्म और रीति-रिवाज अपनाकर विवाह किया, अब वह खुद को "सीमा सचिन मीणा" कहती है।

seema haider | Seema Haider Controversy | Seema Haider Indian Law | Seema Haider Latest | seema haider news | seema haider latest news | seema haider sachin | seema haider story | Seema Haider Viral New
seema haider seema haider news seema haider latest news seema haider story seema haider sachin Seema Haider Latest Seema Haider Controversy Seema Haider Indian Law Seema Haider Viral New
Advertisment
Advertisment