/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/23/BfC00ekrPkotnSPbDAsq.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क।
Greater Noidaवेस्ट से गाजियाबाद को जोड़ने वाली शाहबेरी रोड के चौड़ीकरण काम शुरू होने की तारीख आ गई है। 25 मार्च से यह होगा काम शुरू होगा और अगले 20 दिन में पूरा कर लिया जाएगा। सड़क को दोनों ओर डेढ़- डेढ़ मीटर चौड़ा किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की लंबाई करीब तीन किमी है। शाहबेरी रोड के चौड़ीकरण से Noida और Ghaziabad के बीच आवागमन आसान होगा। चौड़ीकरण के दौरान लोगों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करना होगा।
जाम से मिलेगी राहत, सफर होगा आसान
सड़क चौड़ी होने के बाद क्रॉसिंग रिपब्लिक (गाजियाबाद) तक यात्रा सुगम हो जाएगी और जाम की समस्या में काफी हद तक राहत मिलेगी। वर्तमान में यह सड़क सिर्फ 3 मीटर चौड़ी है, जिसके कारण अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। Noida Airport चालू होने के बाद ट्रैफिक दबाव और बढ़ने की संभावना है, जिसे देखते हुए प्राधिकरण ने इस मार्ग के चौड़ीकरण का निर्णय लिया है।
दो लेन बनने से यातायात होगा सुगम
प्राधिकरण के अनुसार, सड़क के दोनों ओर 1.5-1.5 मीटर चौड़ाई बढ़ाई जाएगी, जिससे यह दो लेन की हो जाएगी। इससे यातायात का दबाव कम होगा और सफर तेज और सुरक्षित होगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बढ़ती आबादी और वाहनों की संख्या को देखते हुए यह काम जरूरी हो गया था।
अंडरपास का काम होगा तेज
सड़क चौड़ी होने के बाद चारमूर्ति गोलचक्कर पर निर्माणाधीन अंडरपास का काम भी तेज किया जाएगा। रूट डायवर्जन के दौरान शाहबेरी मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा, इसलिए इस काम को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है।
वैकल्पिक मार्ग से सफर करें
Advertisment
सड़क चौड़ीकरण और मरम्मत के दौरान 25 मार्च से 20 दिन के लिए डायवर्जन रहेगा। वाहन चालकों को परेशानी से बचने के लिए निम्न मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है:
- इटेड़ा गोलचक्कर से गाजियाबाद: शाहबेरी मार्ग के बजाय गौड़ चौक से तिगरी गोलचक्कर होकर 130 मीटर सड़क से गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
- तिलपता से गाजियाबाद: एकमूर्ति गोलचक्कर से दाहिने मुड़कर रोजा चौक से छपरौला रेलवे फाटक होते हुए लाल कुआं के रास्ते आगे बढ़ सकते हैं।
- गाजियाबाद से नोएडा/ग्रेटर नोएडा: एनएच-24 की ओर से आने वाले वाहन शाहबेरी के बजाय विजयनगर बाईपास और 130 मीटर चौड़ी सड़क से होते हुए तिगरी गोलचक्कर और गौड़ चौक होकर आगे बढ़ सकते हैं।
एलिवेटेड रोड का प्रस्ताव
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक (परियोजना) एके सिंह का कहना है कि शाहबेरी रोड के चौड़ीकरण का काम 25 मार्च से शुरू किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट 20 दिन में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। चौड़ीकरण से इस रूट पर यातायात सुगम होगा। इस मार्ग पर भविष्य में एलिवेटेड रोड का निर्माण भी प्रस्तावित है। केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (CRRI) इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर रहा है।
Advertisment