/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/Jttni5DmmXbVLwnTXKVO.jpg)
Photograph: (young Bharat)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन संवाददाता।
शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर के नवीनीकरण का काम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शुरू करा दिया है। इसे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जा रहा है। रंगाई- पुताई के साथ विशेषज्ञों की सलाह पर खेलकूद से जुड़ी कमियों को भी दूर किया जाना है। अगले महीने 16 से 26 मार्च तक प्रथम साउथ एशियन एवं द्वितीय इंडिया इंटरनेशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप होने जा रही है। इसलिए टेनिस कोर्ट के नवीनीकरण का काम सबसे पहले किया जा रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/nknt4sHibJPLgHMFxAyJ.jpg)
Yamuna Authority क्षेत्र में 14 कंपनियों में उत्पादन हुआ शुरू, 3041 संस्थानों को आवंटित हुआ है भूखंड
नवीनीकरण पर 46.10 लाख रुपये खर्च होंगे
टेनिस कोर्ट के नवीनीकरण पर 46.10 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। खिलाड़ियों की सुख सुविधा के साथ दर्शकों के बैठने की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है। सॉफ्ट टेनिस वर्ल्ड चैंपियनशिप में 32 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। रंगाई पुताई के साथ बिल्डिंग का काम कराया जा रहा है,जो भी कमियां हैं, उन्हें दूर किया जाएगा। इस चैंपियनशिप में जापान, दक्षिण कोरिया, ताइवान, थाईलैंड, फिलीपींस आदि देशों की टीमें शामिल होंगी।
किसानों की बड़ी जीत, 23 किसानों को मिला अतिरिक्त मुआवजा, प्रशासन ने दिया 10.35 करोड़ का चेक
भवन के कायाकल्प के लिए 84 लाख की निविदा जारी
बता दें कि शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में क्रिकेट, फुटबॉल, स्विमिंग, टेनिस आदि खेलों की सुविधाएं हैं। भवन के कायाकल्प के लिए 84 लाख रुपये की निविदा भी जारी की जा चुकी है। इसमें मुख्य बिल्डिंग के ब्लॉक ए,बी और सी के अलावा इंडोर स्टेडियम की मरम्मत और रखरखाव के लिए लगभग 54 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। दरअसल खेल परिसर को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित करने की तैयारी है। इससे पहले सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करनी हैं।
Noida Airport : जल्द शुरू होंगी उड़ानें, फरवरी से टिकटों की बुकिंग
परिसर की स्थिति दयनीय होती जा रही है
अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार विकसित किए गए इस खेल परिसर में क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस व स्वीमिंग सहित कई खेलों की सुविधाएं मौजूद हैं। इसके बावजूद यहां बड़े स्तर के कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में देखरेख के अभाव में खेल परिसर की स्थिति दयनीय होती जा रही है। आंतरिक सड़कें जगह- जगह टूट गई हैं। इसको देखते हुए प्राधिकरण ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के साथ रखरखाव सही करने की कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत टेनिस कोर्ट का नवीनीकरण किया जाएगा। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर यह भी देखा जा रहा है कि खेल परिसर में मौजूदा खेलों के अलावा और क्या सुविधाएं बढ़ाई जा सकती हैं, ताकि क्षेत्र के खिलाड़ियों को इसका लाभ मिल सके।
"शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर के नवीनीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। अगले महीने टेनिस की अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होने जा रही है। इसलिए टेनिस कोर्ट के नवीनीकरण का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।" अभिषेक पाठक, ओएसडी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us