Advertisment

Noida में एनएच-9 के लिए बनेगा Skywalk, 35 करोड़ होंगे खर्च, 50 हजार लोगों को होगा फायदा

गोलकार स्काईवॉक में राहगीरों को ऊपर चढ़ने में कोई परेशानी न हो इसके लिए नोएडा की तरफ दो कोनों पर एस्केलेटर (स्वचलित सीढ़ियां) वहीं नेशनल हाईवे की तरफ के कोनों पर दो लिफ्ट लगाई जाएंगी। 

author-image
Mukesh Pandit
Noida Sky walk
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन संवाददाता। नेशनल हाईवे-9 (दिल्ली-मेरठ-एक्सप्रेस-वे) से रोजाना शहर में आने जाने वाले करीब 50 हजार  लोगों को फायदा होगा। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण स्काईवॉक बनवाएगा। यह स्काईवॉक गोल चक्कर की तरह ही गोल होगा। गोलकार स्काईवॉक में राहगीरों को ऊपर चढ़ने में कोई परेशानी न हो इसके लिए नोएडा की तरफ दो कोनों पर एस्केलेटर (स्वचलित सीढ़ियां) वहीं नेशनल हाईवे की तरफ के कोनों पर दो लिफ्ट लगाई जाएंगी। 
sky walk project

स्काईवॉक की डीपीआर तैयार

गोल चक्कर से आगे एनएच पर फुट ओवर ब्रिज बना है उसे भी इस गोलाकार स्काईवॉक से जोड़ा जाएगा। लंबे मंथन के बाद स्काईवॉक की डिजाइन व डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को नोएडा प्राधिकरण ने तैयार करवा लिया है। करीब 35 करोड़ रुपये निर्माण लागत वाली इस परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी भी मिल गई है। आगे टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।

400 मीटर लंबा 50 हजार को फायदा

स्काईवॉक के इस गोले की लंबाई करीब 400 मीटर होगी। ऊपर धूप और बारिश में भी राहगीर आसानी से निकल सकें इसके लिए लोहे की चद्दर भी होगी। नीचे से स्काईवॉक को पिलर पर खड़ा किया जाएगा। पहले प्राधिकरण ने यहां पर सीधे एफओबी की योजना बनाई थी। लेकिन उपयोगिता नहीं साबित हुई है।  प्राधिकरण की तरफ से करवाए गए सर्वे में यह बात सामने आई है कि गोल चक्कर से प्रतिदिन 50 हजार से ज्यादा लोगों का पैदल आवागमन होता है। Noida airport | Ground Report Noida | greater noida | CM nitish Noida | Greater Noida Authority | noida city 

गोलाकार स्काईवॉक से मिलेगी सहूलियत

यह वह लोग होते हैं जिनको, मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली व नोएडा की तरफ से जाने वाले ऑटो व बस उतारते हैं। यह जब पैदल गोल चक्कर पर आवागमन करते हैं तो वाहनों का रास्ता अवरुद्ध होता है। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि गोलाकार स्काईवॉक बन जाने से चारों तरफ से आने वाले राहगीरों को सहूलियत मिलेगी।

एनएच-9 पर बने एफओबी से जोड़ेंगे

Advertisment

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल हाईवे पार कर गाजियाबाद की तरफ से आने वाले पैदल राहगीरों के लिए पहले से एक एफओबी थोड़ी दूर पर बना हुआ है। इस एफओबी को गोल चक्कनुमा बनने वाले स्काईवॉक से जोड़ दिया जाएगा। फिर सीधे राहगीर नोएडा की तरफ आ सकेंगे। इससे लोगों को फायदा होगा।

noida city Greater Noida Authority CM nitish Noida greater noida Ground Report Noida Noida airport
Advertisment
Advertisment