Advertisment

नोएडा में मिला पहला कोरोना का मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

55 साल के एक व्‍यक्ति ने कोरोना के लक्षण मिलने के बाद जांच कराई और रिपोर्ट पाजिटिव आई। हल्के लक्षण मिलने के बाद उन्‍हें घर पर ही आइसोलेट किया गया है। पीडि़त की ट्रैवल हिस्ट्री देखी जा रही है।

author-image
Narendra Aniket
noida covid-19
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन संवाददाता। दुनिया के विभिन्‍न देशों में कोरोना का कहर जारी रहने के बीच अपने देश के भी कई इलाकों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। नोएडा में भी कोरोना का पहला मामला सामने आया है। 55 साल के एक व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद उन्होंने जांच कराई। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई और सीएमओ विभाग को इसकी जानकारी दी गई है। मौके पर मेडिकल टीम को भेजा गया है। लक्षण माइल्ड है ऐसे में उनको घर पर आइसोलेट किया गया है। 

परिवार के अन्‍य लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं

सीएमओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना का यह पहला मामला है। ट्रैवल हिस्ट्री है या नहीं इसके बारे में जानकारी की जा रही है। साथ ही मरीजो को होम आइसोलेट किया गया है। परिवार के अन्य लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे है।  मरीज को निगरानी में रखा जा रहा है।

अस्‍पतालों को अलर्ट किया गया है, एडवाइजरी भी जारी की जा रही है

 अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। सभी अस्पतालों में कोरोना से संबंधित बेड और ऑक्सीजन के पर्याप्‍त स्टॉक के लिए कहा गया है। वहीं कोरोना से संबंधित एडवाइजरी भी जारी की जा रही है। 

बुखार सांस के मरीजों की भी कोरोना जांच कराई जा रही है

वहीं अस्पतालों में सर्दी जुकाम बुखार और सांस से संबंधित जो भी मरीज आ रहे है। उनकी भी कोरोना जांच कराई जा रही है।  जिला अस्पताल में मरीजों की लाइन लगी है। ऐसे में उत्‍तर प्रदेश में कोरोना के अब तक पांच मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से चार गाजियाबाद में है।

Advertisment
Advertisment