/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/06/vlUVxnOXvZqcTTHocIkS.jpg)
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। नोएडा में फाच्र्यूनर कार से ससड़क पर स्टंट करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और साथ ही कार भी जब्त कर ली। कार स्टंट के वायरल वीडियो को लोगों ने एक्स पर पुलिस को टैग किया। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की। गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति नोएडा सेक्टर-126 थाना क्षेत्र के पास निजी यूनिर्वर्सिटी के गेट नंबर -1 पर स्टंट कर रहे थे, जिससे अन्य वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
पहले जाने क्या है वीडियो
18 सेकेंड के वीडियो में यूपी 81 डी.के. 0001 नंबर की फारच्यूर्नर कार को ट्रैफिक सिग्नल से तेजी से ड्राइव करते हुए टर्न लेते देखा जा सकता है। वहां से और भी कारें निकल रही हैं जिनको परेशानी हो रही है। इसके बाद दोनों सड़क पर हाथ में ड्रिंक की बोतल लिए दिखते हैं। इसकी रील बनाकर सोशल मीडया पर वायरल किया गया था।
यूनिवर्सिटी के गेट नंबर-एक के समीप दोनों किए गए गिरफ्तार
एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि थाना सेक्टर-126 पुलिस ने घटना का तत्काल संज्ञान लिया। वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों की पहचान कर निजी यूनिवर्सिटी के गेट नंबर-एक के पास से दोनों को गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान दिवाकर शर्मा पुत्र विष्णु और संजय कुमार सिंह पुत्र सतेंद्र कुमार हुई है। दोनों अलीगढ़ के रहने वाले है। इनके परिजनों को जानकारी दी गई है।