/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/KbsbMQiCM2yHvRmyR5zA.jpg)
Photograph: (google)
नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क।
नोएडा का एक वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवक महिंद्रा थार में खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में थार रॉन्ग साइड से आती है और तेज रफ्तार में चलने के दौरान कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए निकल जाती है। इस स्टंट के दौरान, थार एक स्कूटी से भी टकरा जाती है। जिससे स्कूटी पर सवार युवक सड़क पर गिर जाता है। थार का ड्राइवर फिर गाड़ी को तेजी से भगाकर मौके से फरार हो जाता है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा दिया है। जिसके बाद अब लोग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Noida में होली पर 350 करोड़ के Business का अनुमान, हर्बल गुलाल और Electronic Guns की डिमांड
नोएडा सेक्टर-16 का बताया जा रहा वीडियो
बता दें कि बुधवार को एक सोशल मीडिया युजर ने एक थार गाड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। यह वीडियो नोएडा सेक्टर-16 ए का होने का दावा किया जा रहा है। इस वीडियों पर एक काले रंग की थार गाड़ी रोंग साइड आती हुई दिख रही है। इस दौरान गाड़ी कई वाहनों में टक्कर मारती दिखाई दे रही है। इसके अलावा कई दुपहिया वाहन भी इसकी चपेट में आते दिखाई दे रहें है। 12 सेकेंड के इस वीडियों के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अब कार्रवाई की मांग कर रहे है।
यह भी पढ़ें- Greater Noida में चल रही state Senior Kabaddi Competition में मेरठ की टीम बनी Champion
लोग कर रहे कड़ी कार्रवाई की मांग
वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने थार के ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कई यूजर्स ने इस वीडियो को देखकर हैरानी जता रहा है। इसके अलावा कई लोग तो सोशल मीडिया पर थार को बैन तक करने की मांग कर रहें है। क्योंकि अक्सर ऐसे खतरनाक वीडियो सामने आते रहते हैं। वहीं घटना को लेकर लोग उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि इस तरह के स्टंट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें- Noida में GST Department ने व्यापारियों को एमनेस्टी योजना की दी जानकारी, जानिए कब तक ले सकतें हैं योजना का लाभ