Advertisment

Noida में होली पर 350 करोड़ के Business का अनुमान, हर्बल गुलाल और Electronic Guns की डिमांड

होली के अवसर पर खरीदारी करने के लिए लोग बड़ी संख्या में बाजारों में पहुंच रहे है। चार दिनों में करीब 350 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है।

author-image
YBN News
होली
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क।

Advertisment

होली के अवसर पर खरीदारी करने के लिए लोग बड़ी संख्या में बाजारों में पहुंच रहे है। चार दिनों में करीब 350 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है। ये आकलन होली के दो दिन बाद तक के व्यापार का है। सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष और कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स दिल्ली एनसीआर के संयोजक सुशील कुमार जैन ने कहा कि होली के अवसर पर बाजार में फुटकर और कार्यक्रमों की खरीदारी में बढ़ोतरी हो रही है। होली के दो दिनों में रंग, मिठाई, कपड़े, घरेलू सामान, आभूषण, पिचकारी, गुब्बारे, सजावट का सामान आदि खरीदने के लिए बाजार आ रहे है।

यह भी पढ़ें- Holi पर कृत्तिम रंग आंखों को कर सकता है दुष्प्रभावित- Dr Anand Verma

इंवेट के लिए जमकर खरीदारी

Advertisment

सुशील कुमार जैन ने कहा कि नोएडा ग्रेटर नोएडा में 400 सोसाइटी और 100 से ज्यादा आरडब्ल्यूए है। वहं 100 से ज्यादा सामाजिक संगठन है। इनमे से अधिकांश होली मिलन समारोह आयोजित करते है। जिसमें लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं और मिठाइयां बांटते हैं। अधिकांश स्थानों पर फूलों की होली खेली जा रही है। जिससे फूलों के कारोबार में बढ़ोतरी देखी जा रही है। रिश्तेदारों और दोस्तों को होली की मिठाइयां, कपड़े और उपहार देकर खुशियां मनाई जा रही है। ऐसे में करीब 350 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है।

पुष्पा टी शर्ट का बढ़ा क्रेज

बाजार में पुष्पा टी शर्ट की डिमांड बढ़ी है। टी शर्ट पर लिखा है पुष्पा राज रंगे बिना छोड़ेगा नहीं का क्रेज है। ये टी शर्ट बाजार 200 से 400 रुपए तक है। जिनकी जमकर खरीदारी की जा रही है। व्यापारी वर्ग और मार्केट एसोसिएशन का आकलन है कि इस साल होली के सप्ताह में करीब 350 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है। जिसमें करीब 100 करोड़ रुपये के होली की कपड़े और 100 करोड़ के आसपास मिठाइयों का कारोबार होगा। ये सभी पिछले साल का  20 से 25 फीसदी ज्यादा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Holi: रंगों के पर्व पर भी बेरंग, जानिए कैसे मान्यताओं और परंपराओं में बंधा है त्यौहार

ऑनलाइन कारोबार से फुटकर व्यापारी थोड़ा मायूस

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा इकाई के अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने बताया कि उमंग और उल्लास का माहौल है। हालांकि ऑनलाइन कारोबार में फुटकर व्यापरियों को थोड़ा मायूस किया है। हालांकि लोग बाजार आ रहे है। इस बार हर्बल रंग, गुलाल, पिचकारी, गुब्बारे, चंदन, पूजा सामग्री, परिधान सहित अन्य सामग्री ही अपनी दुकान पर रखें और ग्राहकों को होली का सामान देकर बिना हुड़दंग के होली मनाने के लिए शुभकामनाएं देते हुए प्रेरित करें।

Advertisment

यह भी पढ़ें- इस Holi पर बनाएं कुछ स्‍पेशल, अचारी मठरी के साथ मनाएं त्‍योहार

500 रुपए तक गुलाल

100 ग्राम के पाउच में आने वाले हर्बल गुलाल 50 रुपये प्रति पैकेट हैं। दुकानदारों ने बताया कि सामान्य रंग-गुलाल के साथ ही इस बार हर्बल कलर और कैप्सूल की मांग ज्यादा है। हर्बल कलर और ऑर्गेनिक गुलाल भी बाजार में उपलब्ध हैं। इनकी कीमत 100 रुपये से 500 रुपये तक हैं। नोएडा में सेक्टर-18 स्थित अट्टा मार्केट, हरौला मार्केट, भंगेल, सेक्टर-12, 22, इंदिरा मार्केट, ब्रह्मपुत्र मार्केट समेत अन्य बाजारों में रंग गुलाल मिल रहे हैं। खास बात ये है कि इस बार होली पर चीन में निर्मित सामान बाजार से लगभग गायब हैं। 

इलेक्ट्रानिक गन की डिमांड

इस बार इलेक्ट्रॉनिक गन और अरारोट से बने रंगो की अधिक मांग है। बैटरी से चलने वालीं पिचकारी बच्चों को आकर्षित कर रही हैं, जो 1200 रुपये में बिक रही है। इसी तरह से मास्क पांच रुपये से लेकर 200 रुपये तक, चश्मा 80 रुपये प्रति पीस, दाढ़ी वाले मास्क 80 रुपये प्रति पीस, हर्बल रंग 200 रुपये प्रति 10 ग्राम, हर्बल गुलाल (अबीर) 200 रुपये प्रति 100 ग्राम, आर्गेनिक गुलाल 500 रुपये का 100 ग्राम, मैजिक बैलून 120 रुपये पीस बिक रहा है। सबसे महंगी वाटर गन 1700 रुपये से शुरू होकर तीन हजार रुपये तक में बेची जा रही है।

यह भी पढ़ें- Holi : केमिकल युक्त रंग त्वचा-बालों को पहुंचा सकता है नुकसान, घर पर ऐसे बनाएं प्राकृतिक हर्बल रंग और गुलाल

Advertisment
Advertisment