Advertisment

Noida news: Child PGI में तीन विभाग एक साल से बंद, नेफ्रो अस्पताल बनने से अब तक नहीं हो सका शुरू

नोएडा के चाइल्ड पीजीआई (पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ) में  न्यूरो और यूरोलॉजी विभाग एक साल से ज्यादा समय से बंद हैं। वहीं नेफ्रोलॉजी विभाग अस्पताल बनने से अब तक शुरू ही नहीं हो पाया है।

author-image
Mukesh Pandit
नोएडा के चाइल्ड पीजीआई

Photograph: (young Bharat)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क। 

नोएडा के चाइल्ड पीजीआई (पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ) में  न्यूरो और यूरोलॉजी विभाग एक साल से ज्यादा समय से बंद हैं। वहीं नेफ्रोलॉजी विभाग अस्पताल बनने से अब तक शुरू ही नहीं हो पाया है। ऐसे में इलाज के लिए सैकड़ों मरीजों को दिल्ली और निजी अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। चाइल्ड पीजीआई में साल 2023 अक्टूबर से न्यूरो विभाग बंद है। इसी तरह यूरोलॉजी विभाग भी शुरू नहीं हो पाया है। इन विभागों के डॉक्टरों के बांड खत्म होने के बाद से चाइल्ड पीजीआई को डॉक्टर नहीं मिले। दोनों विभाग में प्रतिदिन 80 से अधिक मरीज इलाज के लिए आते थे। 

3000 से अधिक मरीज फॉलोअप पर थे

बंद होने से पहले दोनों विभाग में 3000 से अधिक मरीज फॉलोअप पर थे। इन दोनों विभाग के अलावा किडनी के इलाज से संबंधित नेफ्रोलॉजी विभाग अस्पताल बनने के बाद से सही शुरू नहीं हो पाया है। इस विभाग के एक मरीज भी नहीं देखे गए हैं। यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर इन मरीजों को पहले देखा करते थे। वर्तमान में न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी विभाग के सामान्य मरीज ही दूसरे विभाग के डॉक्टर देखते हैं। 

गंभीर मरीजों को रेफर कर दिया जाता है

इन बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टरों के अभाव में गंभीर मरीजों को रेफर कर दिया जाता है। चाइल्ड पीजीआई के निदेशक डॉ. एके सिंह बताते हैं कि इन चिकित्सकीय विभागों के डॉक्टरों की भर्ती के लिए साक्षात्कार आयोजित कराए जाते हैं, लेकिन डॉक्टर मिल नहीं पाए। इन विभागों के लिए दोबारा नियुक्ति के लिए साक्षात्कार होंगे। ताकि जल्द से जल्द तीनों चिकित्सकी विभागों में मरीजों का इलाज शुरू हो सके।

चार विभागों  का होगा विस्तार 

 संस्थान में दो महीने के अंदर कई सुविधाएं मिलने वाली हैं, जिसमें से हृदय रोग विभाग के लिए कैथ लैब, जेनेटिक्स विभाग से संबंधित जांच की मशीन आदि शामिल हैं। वहीं डेंटल, पैथोलॉजी, माइक्रोबायलॉजी, सहित चार विभागों का विस्तार भी होना है। इसमें भी करीब दो महीने का समय लगने की संभावना है। इनके अलावा सात मंजिला भवन की मरम्मत के बाद कई अन्य विभागों की शिफ्टिंग भी इसमें हो सकती है।

Advertisment

Child PGI Noida, Noida healthcare, Nephrology hospital delay, Department closure, Uttar Pradesh health news

Meta News Keywords:

Advertisment
Advertisment