/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/28/ByGvLHJBVozhdTfG28nK.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नोएडा, वाईबीएन संवाददाता।Noida News: औद्योगिक नगरी नोएडा का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित और देश के अग्रणी नोएडा के उद्योगपतियों में से एक पीयूष द्विवेदी को हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार द्वारा प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा प्रदान किया गया है। यह सम्मान उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने अपने क्षेत्र में असाधारण योगदान दिया हो और वैश्विक स्तर पर देश का नाम रोशन किया हो।
फोर्ब्स मैगजीन के कवर पर छाए थे पीयूष द्विवेदी
डॉ. पीयूष द्विवेदी कई सफल व्यावसायिक उपक्रमों के संस्थापक हैं और उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार व विकास को नया आयाम दिया है।उनकी दूरदर्शिता, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक योगदान ने उन्हें व्यवसाय की दुनिया में एक प्रेरणास्रोत बना दिया है। हाल ही में उन्हें फोर्ब्स मैगजीन के कवर पर भी स्थान मिला, जो उनकी अंतरराष्ट्रीय पहचान और प्रभाव का प्रमाण है।
अरशद कुरैशी का जताया आभार
डॉ. पीयूष द्विवेदी ने यूएई गोल्डन वीजा प्रक्रिया में सहयोग देने के लिए यूएई के अरशद कुरैशी का आभार जताते हुए कहा कि कुरैशी के सतत सहयोग से यह प्रक्रिया सरल और प्रभावी तरीके से पूरी हो सकी। यह सम्मान न केवल डॉ. द्विवेदी की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह भारतीय व्यवसाय जगत के लिए भी गर्व की बात है।
Advertisment