/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/pVRfJihdsYgJZsmftZ8r.jpg)
साइबर सिक्योरिटी के प्रति अधिकारियों को जागरूक करने के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन। Photograph: (young Bharat)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन संवाददाता।
सुरक्षित इंटरनेट दिवस का आयोजन जिला मुख्यालय के सभागार में किया गया, जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। आयोजित कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक करना था। जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये अनजान लिंक पर क्लिक न करने, ओटीपी या बैंक डिटेल्स शेयर न करने, अनजान इंटरनेट कॉल्स से सावधान, संदिग्ध गतिविधि की दें सूचना आदि सुझाव साझा किए गए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/5eS4S5SxkNeuJ9vVf97h.jpg)
साइबर क्राइम से बचना है कि मोबाइल को मॉनिटर करें
उन्होंने कहा कि बच्चों के मोबाइल पर नजर रखें, बच्चों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले फोन को सुरक्षित रूप से प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें और समय-समय पर साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रखने के लिए उनके मोबाइल को मॉनिटर करते रहें। उन्होंने कहा कि सतर्कता और जागरूकता से ही साइबर अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अंकुर बाछुका ने पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कार्मिकों को साइबर सुरक्षा, फिशिंग, हैकिंग, मालवेयर से स्वयं के कंप्यूटर उपकरणों एवं व्यक्तिगत खातों को बचाने की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
मजबूत पासवर्ड, दो चरणीय प्रमाणिकता आवश्यक
उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कार्मिकों को मजबूत पासवर्ड, दो चरणीय प्रमाणिकता, मजबूत स्क्रीन लॉक और बायोमेट्रिक, विश्वसनीय स्रोतों से मोबाइल एप्स डाउनलोड, सुरक्षित इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करने, संदिग्ध ईमेल और लिंक से बचने, सॉफ्टवेयर और एप्स को नियमित रूप से अपडेट करने से संबंधित जानकारी से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि साइबर सुरक्षा की प्रक्रिया के तहत अधिकारीगण एवं कार्मिक अपने कंप्यूटर उपकरणों एवं उसमें रखी गई व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित बनाए रख सकते है। साइबर सेल इंचार्ज बलजीत द्वारा बताया गया कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले उसके डोमेन की जांच करना बेहद जरूरी है।
फर्जी साइटों से बचना जरूरी
फर्जी साइटों से बचने के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है। किसी भी एसएमएस के माध्यम से प्राप्त लिंक को खोलने से पहले उसकी जांच-पड़ताल कर लेनी चाहिए। इंटरनेट का उपयोग करते समय अन्य महत्वपूर्ण सावधानियाँ बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के लिए सामूहिक प्रयास और जागरूकता अति आवश्यक है। इस आयोजन का उद्देश्य इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में जागरूकता फैलाना और एक सुरक्षित डिजिटल वातावरण की स्थापना में सहयोग करना था। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानन्द मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला सांख्यिकी अधिकारी शिवराज सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी हरिओम उपाध्याय, सम्बन्धित अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं एनआईसी स्टाफ उपस्थित रहे।