/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/Byu6pmHqUgi0yEUFCNRn.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता मे Together for a better internet(बेहतर इंटरनेट के लिए एक साथ) थीम के तहत जिला प्रशासन द्वारा safer internet Day (सुरक्षित इंटरनेट दिवस) मनाया गया। इस मौके पर जिला स्तर पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। विभिन्न इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित ऑनलाइन प्रथाओं, साइबर स्वच्छता, प्रमुख साइबर खतरों के बारे में जानकारी दी गई।
इसे भी पढ़ें-पुलिस भर्ती दौड़ परीक्षा : दौड़ते वक्त टूटा बदायूं के अभ्यर्थी का पैर
सुरक्षित इंटरनेट दिवस
कार्यशाला में बताया गया कि सुरक्षित इंटरनेट दिवस हर साल फरवरी के दूसरे मंगलवार को दुनियाभर में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य इंटरनेट के सुरक्षित और जिम्मेदारी पूर्वक उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। कार्यशाला में पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन तथा विभिन्न वीडियो के माध्यम से संयुक्त निदेशक एनआईसी कृष्ण मुरारी व जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मो सिबतेन द्वारा साइबर जगत में होने वाले फ्रॉड व अन्य खतरों की जानकारी दी गई। इसके साथ उनसे बचाव के उपायों पर भी प्रकाश डाला गया। ऑनलाइन सुरक्षा कवच के अंतर्गत बताया गया कि कभी भी कॉल्स पर अपनी संवेदनशील जानकारी जैसे ओटीपी, आधार, पेन या बैंक विवरण साझा न करें।
इसे भी पढ़ें-पागल कुत्ते ने एक दर्जन से अधिक लोगों को काटा, इलाके में दहशत
व्यक्तिगत जानकारी रखें सुरक्षित, मजबूत और अद्वितीय पासवर्ड का करें उपयोग
अपनी व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन साझा न करें और अपनी डिजिटल पहचान को सुरक्षित रखें। कभी भी अज्ञात नंबरों से आने वाले लिंक पर क्लिक न करें। उच्च लाभ के प्रति प्रेरित करने वाले ऑनलाइन निवेश ऑफरों से बचें। कोई सरकारी एजेंसी, पुलिस, सीबीआई, ईडी आदि वीडियो या वॉयस कॉल्स के माध्यम से आपकी जांच या गिरफ्तारी नहीं कर सकती। इनसे सतर्क रहें । कभी भी भुगतान प्राप्त करने के लिए क्यूआर कोड स्कैन या ओटीपी/पिन साझा न करें, ये स्कैम के तरीके हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-Bakarganj Manjha factory blast: 3 महीने भी नहीं टिका, अवैध भंडारण पर रोक लगाने का दावा
"बेहतर इंटरनेट के लिए एक साथ'' थीम पर जागरूकता कार्यशाला
संवेदनशील लेन-देन जैसे बैंकिंग, कानून स्वास्थ्य संबंधित जानकारी इत्यादि के लिए सार्वजानिक वाईफाई का उपयोग करने से बचे। अपने मोबाइल पर ऐप्स की नियमित जाँच करें, अनावश्यक अनुमतियाँ रद्द करें और अनुपयोगी ऐप्स को हटा दें। https सिक्युर वेबसाईट होती है। केवल http वाली वेबसाईट फर्जी भी हो सकती हैं,l। फर्जी नाम या डोमेन वाली वेबसाईट न खोलें। फोन नंबर से मांगी गई धनराशि किसी को देने से बचें, मांगने वाला फर्जी हो सकता है। मज़बूत पासवर्ड सेट करें, डबल फैक्टर ऑथेन्टकैशन अपनाएं, विश्वासनिय श्रोतों से ही Apps Download करें।
साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर साइबर अपराध की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
सुरक्षित इंटरनेट के उपयोग को बढ़ावा देने की दी जानकारी
कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी(वि/रा) संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया सहित समस्त जनसेवा केन्द्र के संचालक व कलक्ट्रेट के कर्मचारीउपस्थित थे।