Advertisment

World Laughter Day: हंसी के जरिए विश्व शांति, दिल खोलकर हंसे लोग

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में ग्रेडिएंट लाफ्टर (सत्र की सबसे लंबी हंसी) सभी लाफ्टर एंबेसडर की स्टेज पर उपस्थिति के साथ, बॉलीवुड लाफ्टर योग डांस, ग्रैटिट्यूड सॉन्ग पर डांस और जेएलसी सदस्यों की टीम द्वारा डांस प्रस्तुत किया गया।

author-image
Jyoti Yadav
World Laughter Day: हंसी के जरिए विश्व शांती, उपस्थति लोग दिल खोलकर हंसे
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन संवाददाता |नोएडा स्थित जेवीसीसी लॉस में विश्व हंसी दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 500 उत्साही प्रतिभागियों ने भाग लिया। यहां  दिल्ली, एनसीआर के विभिन्न लाफ्टर एंबेसडर और लाफ्टर क्लब के सदस्यों के अलावा, मेडिकल क्षेत्र से जुड़े डॉक्टर और देखभाल करने वाले, वंचित स्कूलों के बच्चे, रॉबिन हुड आर्मी और गूंज संस्था के सदस्य भी इस आयोजन का हिस्सा बने। 

योग सत्र का संचालन किया गया

जेएलसी के सदस्यों के व्यक्तिगत मेहमानों ने भी भाग लिया ताकि वे स्वयं हास्य योग के स्वास्थ्य लाभों का अनुभव कर सकें। इस अवसर के मुख्य अतिथि मैक्स हॉस्पिटल वैशाली के सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. आर.के. सग्गू रहे। कार्यक्रम की शुरुआत हरीश मेहता द्वारा प्रस्तुत एक कविता से हुई। इसके बाद कमोडोर अशोक साहनी (सेवानिवृत्त) द्वारा हास्य योग सत्र का संचालन किया गया। 

 निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा 

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में ग्रेडिएंट लाफ्टर (सत्र की सबसे लंबी हंसी) सभी लाफ्टर एंबेसडर की स्टेज पर उपस्थिति के साथ, बॉलीवुड लाफ्टर योग डांस, ग्रैटिट्यूड सॉन्ग पर डांस और जेएलसी सदस्यों की टीम द्वारा डांस प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने विश्व हास्य दिवस 2025 के ब्रोशर का विमोचन किया, जिसमें क्लब की गतिविधियों और सदस्यों के अनुभवों को साझा किया गया। बाद में, यह ब्रोशर सभी को वितरित किया गया। मैक्स हॉस्पिटल ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान की और वाइज़ फिन सर्व, एक वित्तीय निवेश सेवा, ने विभिन्न निवेश विकल्पों पर निःशुल्क सलाह दी। 

Noida greater noida noida news
Advertisment
Advertisment