Advertisment

Noida International Airport: 30 अक्टूबर को होगा उदघाटन, सीएम योगी ने तैयारियों का लिया जायजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। 30 अक्टूबर को उद्घाटन तय, पहले चरण में सालाना 1.2 करोड़ यात्रियों की क्षमता वाला एयरपोर्ट बनेगा यूपी का गर्व।

author-image
Dhiraj Dhillon
CM yogi at Noida International Airport

नोएडा, वाईबीएन न्यूज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गौतमबुद्ध नगर के जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दौरा किया। उन्होंने निर्माणाधीन एयरपोर्ट की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा में मील का पत्थर साबित होगी और इसके उद्घाटन से प्रदेश को नई पहचान मिलेगी। बता दें कि एयरपोर्ट का सफल एडवांस्ड ट्रायल भी हो चुका है।

CM Yogi at Noida International Airport 2

30 अक्टूबर को होगा एयरपोर्ट का उदघाटन

एयरपोर्ट का औपचारिक उद्घाटन 30 अक्टूबर, 2025 को होना तय है, जबकि यात्री उड़ानें 45 दिनों के भीतर शुरू होने की संभावना है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) के सीईओ क्रिस्टोफ शनैलमैन और सीओओ किरण जैन ने मुख्यमंत्री को परियोजना की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट सौंपी। एयरपोर्ट का निर्माण यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है, जो ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी की सहायक कंपनी है।

CM Yogi at Noida International Airport 3

1300 हेक्टेयर में विकसित हुआ पहला चरण

एयरपोर्ट का पहला चरण लगभग 1,300 हेक्टेयर में फैला है, जिसमें एक रनवे और एक यात्री टर्मिनल बनाया गया है। शुरुआती चरण में यह एयरपोर्ट सालाना 1.2 करोड़ यात्रियों की क्षमता संभालेगा और मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद समेत देश के दस प्रमुख शहरों से सीधा जुड़ाव प्रदान करेगा। परियोजना के चार चरणों में विस्तार के बाद यह भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा, जिसकी वार्षिक यात्री क्षमता 7 करोड़ तक पहुंचने का लक्ष्य है।

CM Yogi at Noida International Airport 4

सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सभी कार्य समयसीमा और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, टर्मिनल ऑपरेशन और यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। योगी ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट न सिर्फ दिल्ली-एनसीआर के ट्रैफिक बोझ को कम करेगा बल्कि पश्चिमी यूपी के आर्थिक विकास में भी बड़ा योगदान देगा। एयरपोर्ट का शुभारंभ प्रदेश के लिए नई आर्थिक उड़ान लेकर आएगा और इसे भारत के एविएशन नेटवर्क में एक प्रमुख अंतर्राष्ट्रीयहब के रूप में विकसित किया जाएगा।

Advertisment

noida news | Greater Noida News | Noida International Airport | cm yogi latest news

Noida International Airport Greater Noida News noida news cm yogi latest news
Advertisment
Advertisment