/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/08/dyAuU7MxpeUMBdCzr5ED.jpg)
Photograph: (google)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, द्रोणाचार्य ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा के संयुक्त तत्वधान में विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जुड़े विचारों को नीति निर्माताओं तक पहुंचाने का अनूठा मंच प्रदान करता है। कार्यक्रम में युवाओं को नीतिगत चर्चाओं, नेतृत्व विकास और नवाचार को प्रोत्साहित करने का अवसर देगा।
यह भी पढ़ें- Greater Noida में होने वाली सीएम की जनसभा की तैयारियों का दादरी विधायक ने किया निरीक्षण
18 से 25 वर्ष के युवा ले सकते हैं भाग
इस कार्यक्रम में गौतमबुद्धनगर जनपद के 18 से 25 वर्ष की आयु के युवा भाग ले सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक प्रतिभागियों को 'विकसित भारत हमारे लिए क्या मायने रखता है' विषय पर हिंदी अथवा अंग्रेजी में एक मिनट का वीडियो बनाकर माय भारत पोर्टल पर https://mybharat.gov.in/pages/event_detail?event_name=VIKSIT-BHARAT-YOUTH-PARLIAMENT-DISTRICT-NODAL-LEVEL-Gautam-Buddha-Nagar&key=608101271608 अपलोड करना होगा।
यह भी पढ़ें- Greater Noida में किसानों ने पैदल मार्च निकालकर की अस्पताल और निजी स्कूलों में रियायत की मांग
तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी करेंगे राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व
नेहरू युवा केंद्र गौतमबुद्धनगर की जिला युवा अधिकारी स्निग्धा सिंह ने बताया कि चयन प्रक्रिया के तहत 150 युवाओं को जिला स्तरीय यूथ पार्लियामेंट में शामिल होने का अवसर मिलेगा। जिसका आयोजन नोडल जनपद गौतमबुद्धनगर में किया जाएगा।जिसमें गौतमबुद्धनगर, बागपत और गाजियाबाद जनपद के युवा शामिल होंगे। यहां से 10 विजेता राज्य स्तरीय यूथ पार्लियामेंट के लिए चयनित होंगे और उनमें से तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभागियों को संसद में आयोजित विशेष सत्रों में भाग लेने और नीति-निर्माण प्रक्रिया को करीब से समझने का अवसर मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Greater Noida में प्रमुख सचिव की उपस्थिति में ई-लॉटरी से शराब की दुकानों का हुआ आवंटन