/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/EsK5KNkUTXQBl46GLcNP.jpg)
कार चालक की मौत Photograph: (orignal)
YBN PALAMU :-
सभी
घायलों को इलाज के लिए पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज
अस्पताल मे भर्ती कराया गया है । चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति चिंता जनक है । मृतक
कार चालक की पहचान छतरपुर थाना के रामगढ़ गाँव निवासी गुड्डू यादव के रूप में हुई है ।
शेष 4 घायल छतरपुर थाना क्षेत्र के खोड़ी गाँव के निवासी बताए जाते हैं ।जानकारी के अनुसार ये सभी लोग
एक शादी समारोह में शामिल हो कर सोमवार की सुबह गढ़वा जिला के रामकंडा गाव से अपने घर छतरपुर के
खोड़ी गाँव लौट रहे थे । इसी बीच नावा बाजार थाना क्षेत्र के कंडा स्थित एकेएम ईटा भट्टा के निकट हाईवा
और कार मे टक्कर हो गई । दुर्घटना की सूचना मिलते ही नावा बाजार थाना के ASI विपिन कुमार
स्थल पर पहुँच कर सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर भेजा ।
READ THIS ALSO :-
https://youngbharatnews.com/palamu/a-young-man-died-after-being-hit-by-a-train-8953785
https://youngbharatnews.com/palamu/road-accident-8981546