Advertisment

PALAMU:-देसी कट्टा के साथ दो युवक गिरफ्तार

पीपराटाड़ थाना की पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता पलामू : पीपराटाड़ थाना की पुलिस ने देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है।

author-image
Md Zeeshan Samar
पत्रकारों को जानकारी देते एसआई, पीछे खड़ा आरोपित

पत्रकारों को जानकारी देते एसआई, पीछे खड़ा आरोपित Photograph: (ORIGNAL)

YBN PALAMU:-

Advertisment

गिरफ्तार युवक शिवम कुमार व सतवंत कुमार सिंह है। जो क्रमश: पांकी थाना क्षेत्र के लोथरवा व हरना गांव के रहने वाले हैं। उनके पास से एक हीरो स्पेलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल जेएच 03 एच 0579 व दो स्मार्टफोन को बरामद किया है। एसआई रामेश्वर बारी ने बताया कि पीपराटाड़ थाना की पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर पांकी-चतरा मुख्य मार्ग पर बनखेता गांव में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान बाइक से तेज गति से दो युवक पांकी की ओर से आते दिखे। गति तेज होने के कारण वह बाइक को मोड़कर वापस नहीं भाग सके और पुलिस के हत्थे चढ़ गए। हालांकि बाइक रुकने पर पीछे बैठा युवक ने भागने का प्रयास किया लेकिन पकड़ लिया गया। तलाशी में शिवम कुमार के पास से देसी कट्टा व सतवंत कुमार सिंह के पास से दो जिंदा गोली बरामद किया गया। इस संबंध में पिपराटांड़ थाना में मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

MORE PALAMU NEWS:-

https://youngbharatnews.com/palamu/palamufierce-encounter-between-police-and-extremists-huge-amount-of-naxal-material-recovered-9079610

Advertisment

https://youngbharatnews.com/palamu/strictness-opium-cultivation-palamu-police-action-500-acres-land-8763078

 

Advertisment
Advertisment