YBN PALAMU:-
गिरफ्तार युवक शिवम कुमार व सतवंत कुमार सिंह है। जो क्रमश: पांकी थाना क्षेत्र के लोथरवा व हरना गांव के रहने वाले हैं। उनके पास से एक हीरो स्पेलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल जेएच 03 एच 0579 व दो स्मार्टफोन को बरामद किया है। एसआई रामेश्वर बारी ने बताया कि पीपराटाड़ थाना की पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर पांकी-चतरा मुख्य मार्ग पर बनखेता गांव में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान बाइक से तेज गति से दो युवक पांकी की ओर से आते दिखे। गति तेज होने के कारण वह बाइक को मोड़कर वापस नहीं भाग सके और पुलिस के हत्थे चढ़ गए। हालांकि बाइक रुकने पर पीछे बैठा युवक ने भागने का प्रयास किया लेकिन पकड़ लिया गया। तलाशी में शिवम कुमार के पास से देसी कट्टा व सतवंत कुमार सिंह के पास से दो जिंदा गोली बरामद किया गया। इस संबंध में पिपराटांड़ थाना में मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
MORE PALAMU NEWS:-
https://youngbharatnews.com/palamu/palamufierce-encounter-between-police-and-extremists-huge-amount-of-naxal-material-recovered-9079610
https://youngbharatnews.com/palamu/strictness-opium-cultivation-palamu-police-action-500-acres-land-8763078