/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/rR4z2AsiwiVMPnGRLCov.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/Oj6Mk61OiTEndmvHnSHF.jpg)
अरविंद केजरीवाल हारे चुनाव
पूर्व मुख्यमंत्रीअरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से भाजपा के प्रवेश वर्मा ने 4089 वोटों के अंतर से हरा दिया। इस हार ने आप को पूरी तरह हिला कर रख दिया है। आम आदमी पार्टी के लिए ये सबसे चौकाने वाली हार रही।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/Wbyf5X9Wxf3bGlk8E15E.jpg)
प्रवेश वर्मा की बेटियों का वीडियो वायरल
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद नई दिल्ली से जीत हासिल करने वाले प्रवेश वर्मा की बेटी ने खुशी जाहिर की। प्रिशा ने कहा कि पापा की जीत ऐतिहासिक है और हम उनकी जीत को एक्सपेक्ट कर रही थी। बता दें की प्रवेश की बेटियों ने उन्हें इलेक्शन कैम्पैन के दौरान भी वोट मांगने के लिए सपोर्ट किया था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/TwqUug32RIEdTXdRBHo1.jpg)
अवध ओझा को मिली शिकस्त
पटपड़गंज विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार अवध ओझा की हार हुई है। भाजपा के रविन्दर सिंह नेगी को 74060 वोट मिले। वहीं, अवध ओझा को 45988 वोट मिले। इस तरह अवध ओझा रविन्दर सिंह नेगी से बड़े मार्जिन से हार गए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/LcSUVe47XN6yaBTNKjB5.jpg)
सौरभ भारद्वाज ने की दोबारा गिनती की मांग
दिल्ली सरकार में हेल्थ मिनिस्टर सौरभ भारद्वाज 3188 वोटों से हार गए हैं। ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सौरव को भाजपा की शिखा रॉय ने हरा दिया है। सौरभ भारद्वाज को कुल 46 हजार के करीब वोट मिले। वहीं शिखा रॉय को करीब 49 हजार के करीब वोट मिले। हालांकि हारने के बाद सौरभ ने दोबारा वोटों की गिनती की किए जाने संबंधी मांग की थी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/isnOGQueynn86vqGr3sA.jpg)
भाजपा ने मनाया जीत का जश्न
भाजपा ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता हासिल की है । करीब तीन दशक तक विपक्ष में रहने वाली भाजपा के नेताओं ने जमकर जीत का जश्न मनाया । पार्टी मुख्यालय से लेकर सड़कों तक भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया ।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/iilWBu6JUy2Fv2iYPUz5.jpg)
आम आदमी पार्टी के दफ्तर में पसरा सन्नाटा
आम आदमी पार्टी के दफ्तर में दोपहर बाद से निराशा का माहौल रहा। आप को साल 2020 में 70 में से 62 सीटें हासिल हुई थी, जो अब घटकर मात्र 22 रह गई हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/WhaczLjOXYiASnxDhvnf.jpg)
कांग्रेस का सूपड़ा साफ
कांग्रेस पिछले दो चुनावों की तरह इस बार भी शून्य पर ही सिमट गई है। 70 में से 67 सीटों पर कांग्रेस की जमानत जब्त हो गई।